1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक नजर दुनिया पर, आज की सारी बड़ी खबरें

१८ मई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दिनभर में दुनियाभर की बड़ी खबरों पर..

https://p.dw.com/p/1IpyX
Sri Lanka Überschwemmungen in Colombo
तस्वीर: Reuters/D. Liyanawatte

श्रीलंका में बाढ़ और भूस्खलन का कहर जारी

मानवाधिकार संस्था रेड क्रॉस का कहना है कि श्रीलंका में भारी बारिश और उसके चलते हुए भूस्खलन से 200 से अधिक परिवार लापता हैं. सरकार का कहना है कि इस दौरान 37 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और साढ़े तीन लाख लोग विस्थापित हुए हैं.

सऊदी पर हर्जाने के अधिकार का अमेरिकी कानून पास

Saudi-Arabien US-Außenminister John Kerry & König Salman
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Clark

अमेरिकी सीनेट ने 9/11 हमले के पीड़ितों को हर्जाने के लिए सऊदी अरब पर मुकदमा करने का अधिकार देने वाला एक कानून पास कर दिया है. जस्टिस अगेंस्ट स्पॉन्सर्स ऑफ टेररिजम ऐक्ट के तहत उन लोगों, संस्थाओं या देशों के खिलाफ मुकदमा किया जा सकेगा जिन पर आतंकवाद में सहयोग करने का संदेह होगा. यह कानून अमेरिका और सऊदी अरब के रिश्तों में तनाव ला सकता है.

उत्तर कोरियाई नेता से बातचीत को तैयार ट्रंप

Nordkorea Kim Jong-un in Pyongyang
तस्वीर: picture alliance/AP Images/Wong Maye-E

उत्तर कोरिया के प्रति अमेरिकी रूझान से अलग जाते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने आर्थिक रूप से अलग थलग कर दिए गए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से परमाणु हथियारों के मसले में बातचीत करने की इच्छा जताई है. एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं किम जोंग उन से बात करूंगा. मुझे उनसे बात करने में कोई दिक्कत नहीं है.''

अधिक खुफिया जानकारी साझा करेंगे जर्मनी और अमरीका

Fritz Stern
तस्वीर: Getty Images/H. Schacht

जर्मनी के गृहमंत्री थोमस दे मेजियेर सुरक्षा के मसले पर वॉशिंगटन में अमरीकी आंतरिक सुरक्षा मंत्री जॉनसन के साथ एक बैठक कर रहे हैं. इन दोनों के बीच आतंक विरोधी सहयोग को बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर होना है.

चीन की हांगकांग से व्यापार सहयोग की अपील

Hongkong Proteste gegen Zhang Dejiang
तस्वीर: Reuters/P. Yeung

चीनी संसद के अध्यक्ष जांग देजियांग ने हांगकांग दौरे के दूसरे दिन हांगकांग से 'वन बेल्ट वन रोड' नीति में मदद की अपील की है. दूसरी तरफ देजियांग के संबोधन के समय ट्रेड यूनियन, राजनीतिक, और धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने सम्मेलन स्थल के बाहर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया.

यूक्रेन में तस्करी और यातनाओं में इजाफा

Ukraine Soldaten Symbol
तस्वीर: picture alliance/dpa/M. Lyseiko

मानवाधिकार संगठनों ने ऐसे हजारों वाकये दर्ज किए हैं जिसने अनुसार, रूस समर्थक विद्रोही और यूक्रेन दोनों ही युद्धग्रस्त इलाकों में लोगों के साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं. इस ​बीच मिंस्क में दोनों ही पक्षों के प्रतिनिधियों के बीच कई हफ्तों बाद फिर से वार्ता होने वाली है.

एड्स सम्मेलन में नहीं भाग लेंगे एलजीबीटी समूह

Pride-Parade in Kathmandu
तस्वीर: picture-alliance/dpa/N. Shrestha

रिपोर्टों के मुताबिक यूएन ने जून में होने वाले एक एड्स सम्मेलन में भाग लेने से 11 एनजीओ का नाम हटा दिया है. समलैंगिकों के अधिकारों पर काम करने वाले ये समूह मिस्र, गुयाना, जमैका, पेरू, यूक्रेन और अन्य देशों से थे. अमेरिका, यूरोपीय संघ और कनाडा यूएन के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.