1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक दूसरे को सुनें और समझें: मैर्केल

१ जनवरी २०१८

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने नए साल पर अपने संदेश में आपसी सम्मान और समझदारी पर जोर दिया है. साथ ही, उन्होंने जल्द से जल्द नई सरकार बनाने का वादा भी किया है.

https://p.dw.com/p/2qB6i
Deutschland | Neujahrsansprache BK Angela Merkel 2018
तस्वीर: picture-alliance/dpa/H. Hanschke

रविवार को टीवी पर प्रसारित अपने नववर्ष संबोधन में मैर्केल ने जर्मन लोगों से कहा कि जब वे राजनीतिक मतभेदों पर चर्चा कर रहे हों तो एक दूसरे को सुनें और एक दूसरे का सम्मान करें. उन्होंने कहा, "बहुत समय हो गया जब इस बारे में मतभेद इतने मजबूत थे." उनके मुताबिक, "कुछ लोग हमारे समाज में पैदा होती खाई की बात कर रहे हैं."

मैर्केल के मुताबिक, आज जर्मनी में जितनी कामयाबी और भरोसा है, डर और संदेह भी उतना ही है. जर्मन चांसलर ने लोगों से कहा कि वे अन्य लोगों को महत्व दें जिसका मतलब है, "ध्यान देना, सच्चाई से सुनना और दूसरे के प्रति समझदारी को दिखाना."

63 वर्षीय मैर्केल इन दिनों नई सरकार के गठन में आ रही परेशानियों से जूझ रही हैं. मैर्केल की सीडीयू और उसकी सहयोगी सीएसयू पार्टी को 24 सितंबर को हुए चुनावों में सबसे ज्यादा वोट मिले लेकिन सरकार बनाने के लिए उन्हें अब भी गठबंधन सहयोगी की तलाश है.

सीडीयू और सीएसयू को सबसे ज्यादा वोट मिलने के बावजूद उनके समर्थन में कमी आई है. हालिया चुनाव के बाद दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी के सदस्य पहली बार संसद में पहुंचे हैं. कंजरवेटिव सासंदों का कहना है कि मैर्केल की नीतियों की वजह से दक्षिणपंथी मजबूत हुए हैं.

मैर्केल ने भरोसा दिलाया कि जितना जल्दी संभव होगा, वह नई सरकार बनाकर राजनीतिक अस्थिरता को दूर करेंगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्थिरता उनकी जिम्मेदारी है. उनके शब्दों में, "दुनिया हमारा इंतजार नहीं करेगी." सीडीयू/सीएसयू अब एसपीडी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही है.

जर्मन अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है जबकि बेरोजगारी घट रही है. ऐसे में मैर्केल मानती हैं कि बहुत से जर्मन भविष्य को लोकर आशावादी हैं. उन्होंने कहा कि जर्मनी का ध्यान नौकरियों को बचाए रखने, रोजगार के नए अवसर पैदा करने, क्षेत्रीय असमानता घटाने, नई डिजिटल तकनीक का फायदा उठाने और अगले 10 से 15 साल के लिए देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने पर होना चाहिए. उन्होंने 27 देशों वाले यूरोपीय संघ को भी एकजुट बनाए रखने पर जोर दिया.

एके/आईबी (डीपीए, एपी)