1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक जोकर को मिले सबसे ज्यादा वोट

४ अक्टूबर २०१०

ब्राजील के संसदीय चुनावों में बड़े बडे नेता चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन सबसे ज्यादा वोट मिले एक जोकर को. रविवार को हुए निचले सदन फेडरल कॉन्ग्रेस के चुनाव में टिरिका नाम के एक जोकर ने सबको पछाड़ दिया.

https://p.dw.com/p/PTVP
तस्वीर: BilderBox

टिरिका एक कलाकार हैं जिनका असल नाम है फ्रांसिस्को एवेरार्डो ओलिवेइरा सिल्वा. उन्होंने साओ पाओलो सीट से संसदीय चुनाव लड़ा. यह ब्राजील की सबसे बड़ी सीट है. उन्होंने एक छोटे से दल रिपब्लिकन पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और 10 लाख वोट हासिल किए.

अपने चुनाव प्रचार के दौरान इस जोकर के नारों ने खासा विवाद पैदा किया. उन्होंने नारा दिया – टिरिका को वोट दो क्योंकि जितने बुरे तुम हो, इससे बुरे क्या होगे. एक अन्य नारा था – एक सांसद क्या करता है? मुझे नहीं पता. लेकिन आप मुझे चुन लोगे तो मैं बता दूंगा.

चुनाव प्रचार के दौरान लोग टिरिका की चुटीली बातों का खूब आनंद लेते. एक बार उन्होंने कहा, “मैं उन सबकी मदद करूंगा जिन्हें इनकी जरूरत है. इसमें मेरा परिवार भी शामिल है.” लेकिन इन बातों से उनके विरोधी उम्मीदवार खासे परेशान रहे. उन्होंने विवाद भी खड़े किए. लेकिन चुनाव नतीजों से जाहिर है कि लोगों ने टिरिका को पसंद किया.

एक जोकर की जीत पर कुछ राजनीतिक विश्लेषक काफी नाराज हैं. उन्होंने तो चुनाव अधिकारियों को टिरिका की उम्मीदवारी खारिज करने तक की अपील कर डाली. उन्होंने इसका आधार टिरिका की शैक्षिक योग्यता को बनाया. असल में टिरिका अनपढ़ हैं.

लेकिन चुनाव आयोग ने इस अपील को खारिज कर दिया. अब टिरिका भारी बहुमत से चुनाव जीत चुके हैं और जल्दी ही वह ब्राजील की संसद में नजर आएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम