1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उम्र के मुताबिक अच्छी भूमिका नहीं: जूही चावला

२२ मार्च २०११

अपनी खूबसूरती और खिलखिलाहट से बॉलीवुड को जीत लेने वाली पूर्व मिस इंडिया जूही चावला की शिकायत है कि उन्हें उनकी उम्र के हिसाब से अच्छी भूमिकाएं नहीं मिलती. बॉलीवुड एंड बियॉन्ड फिल्म समारोह में नई फिल्म आई एम रिलीज हुई.

https://p.dw.com/p/10epz
तस्वीर: AP

40 पार कर चुकी जूही अपनी उम्र की भूमिकाएं फिल्मों में करना चाहती हैं लेकिन कहती हैं कि कोई रोचक रोल नहीं मिलता. "मैं कैंपस रोमांस की कहानियों के लिए बड़ी हो गई हूं. तो अब मैं ऐसी भूमिकाएं चाहती हूं जो मेरी उम्र को फबती हैं. हाल ही में मैं आई एम, लक बाई चांस या भूतनाथ में काम कर पाई. बहुत से विकल्प नहीं हैं."

पीटीआई समाचार एजेंसी से बातचीत में जूही चावला ने नई अभिनेत्रियों से सहानुभूति जताई जिन्हें बिकिनी फिगर बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. "उम्मीद है कि वह आजकल की फिल्मों में पहने जाने वाले इन छोटे छोटे कपड़ों को पहनने के लिए मार काट नहीं कर रही होंगी."

अजीब फैसले

43 साल की जूही ने पुराने दिनों की याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने अंह के लिए कई मूर्खतापूर्ण फैसले लिए हैं. "पुराने दिनों में मैंने बहुत मूर्खतापूर्ण निर्णय लिए क्योंकि मैं बहुच ऊंचा उड़ रही थी और इस कारण मैंने संतुलन खो दिया. काश कि मैंने ऐसे फैसले नहीं लिए होते."

Flash-Galerie Indien Bollywood Schauspielerin Juhi Chawla
अपने ही कुछ फैसलों से नाखुश जूहीतस्वीर: AP

जूही चावला ने दिल तो पागल है और राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों को छोड़ देने पर दुख जताया, "यश चोपडा़ ने दिल तो पागल है के लिए मुझे माधुरी के साथ काम करने के लिए पूछा. मैंने उन्हें मना कर दिया और कहा कि मैं माधुरी के साथ काम करके दूसरे दर्जे की अभिनेत्री नहीं बनना चाहती. यह मेरा अहं था जो बोल रहा था, मुझे हां कर देना चाहिए था. एक और फिल्म थी राजा हिंदुस्तानी. मुझे लगा कि यह फिल्म मेरे हिसाब की नहीं है. लेकिन वह भी ब्लॉकबस्टर हो गई. मैंने ऐसे कई फैसले लिए हैं."

आमिर से खुश

जूही अब दर्शकों को ध्यान में रखते हुए कहानी पढ़ती हैं. "मैं स्क्रिप्ट को एक दर्शक के तौर पर सुनती हूं. जब मुझे लगता है कि हां मैं यह कर सकती हूं तो आगे बढ़ती हूं. जूही ने आमिर खान के लिए खुशी जताई. आमिर के साथ जूही ने काफी सफल फिल्में की हैं जिनमें कयामत से कयामत तक, हम हैं राही प्यार के और इश्क शामिल है."

"मैं आमिर के लिए बहुत खुश हूं. वह हमेशा से ही बढ़िया कलाकार रहे हैं. उन्होंने तय कर लिया कि मैं वह फिल्में नहीं करूंगा जो मेरे लिए बेमतलब हैं. और इसका अच्छा फल उन्हें आज मिल रहा है."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः महेश झा