1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर प्रदेश में फिर हिंसा, 25 गिरफ्तार

२४ मई २०१७

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर में हुए ताजा हमले में एक दलित की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने इलाके का दौरा किया था.

https://p.dw.com/p/2dUXE
Indien Proteste gegen Benachteiligung von niedrigen Kasten
तस्वीर: Reuters/A. Dave

सहारनपुर जिले के बड़गांव क्षेत्र में बसपा अध्यक्ष मायावती के दौरे के बाद दलितों पर नया हमला हुआ, जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गयी. इस सिलसिले में पुलिस ने अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया है.
राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक आदित्य मिश्र ने बताया कि शब्बीरपुर गांव में कल हुई घटना के बाद किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की शिनाख्त की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को हुए हमले में गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय युवक की अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी. करीब 20 लोग घायल हुए हैं.

बसपा अध्यक्ष मायावती शब्बीरपुर गांव में गत नौ मई को हुई घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात के लिए गयी थी. उनके जाने के बाद वहां फिर से दलितों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था. इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के लिए दोषी व्यक्तियों को चिन्ह्ति कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों समेत सभी लोगों से शांति बहाली में सहयोग करने की अपील की है.

सहारनपुर पिछले कई हफ्तों से जातिगत हिंसा की चपेट में है. मई महीने की शुरुआत में राजपूत राजा महाराणा प्रताप की जन्म शताब्दी पर जुलूस का विरोध करने के बाद हिंसा शुरू हो गयी थी.

एमजे/आरपी (वार्ता)