1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर कोरिया से फिर भागा सैनिक, सीमा पर फायरिंग

२१ दिसम्बर २०१७

दक्षिण कोरियाई सैनिकों ने गुरुवार को उत्तर कोरियाई सैनिकों पर चेतावनी देते हुए फायरिंग की. एक भागे हुए सैनिक की तलाश में सीमा के वे बेहद करीब आ गए थे.

https://p.dw.com/p/2pjzB
Südkorea Grenzanlage zu Nordkorea
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Yeon-je

इस साल यह चौथी बार है जब उत्तर कोरिया का कोई सैनिक वहां से भागा है. दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों ने बताया कि उत्तर की ओर से गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद उनके सैनिकों ने चेतावनी के तौर पर फायरिंग की. दोनों पक्षों में से किसी ने भी इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं दी है.

उत्तर कोरिया के सैनिक कभी कभार सीमा रेखा के पार चले जाते हैं लेकिन हाल के दिनों में कुछ नाटकीय घटनाएं हुई हैं. 40 दिन पहले एक उत्तर कोरियाई सैनिक बड़े एक साझा नियंत्रण वाले सार्वजनिक इलाके से भागा. इस दौरान उसके साथियों ने उस पर फायरिंग की और उसे पांच गोलियां लगीं. इसका वीडियो भी सामने आया था. फिलहाल वह अस्पताल में है. सैनिकों के भागने की इस जगह को कई सैलानियों ने भी देखा है.

Südkorea Grenzanlage zu Nordkorea
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Yeon-je

गुरुवार को सैनिक के भागने की घटना असैन्य क्षेत्र के एक सुदूर इलाके में हुई जो दोनों देशों के बीच सीमा का काम करता है. खबर है कि 29 साल का एक सैनिक दक्षिण कोरिया के सैनिक पोस्ट पर आ गया. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के मुताबिक उस दौरान वहां कोई गोलीबारी नहीं हो रही थी. सैनिक के भागने के पीछे क्या वजह है, इसकी अभी जांच की जा रही है.

बाद में दक्षिण कोरिया की सेना ने देखा कि कई सारे उत्तर कोरियाई सैनिक दोनों देशों की सीमा रेखा की ओर बढ़ रहे हैं. इसके बाद उन्हें चेतावनी देते हुए 20 राउंड फायर किया गया. माना जा रहा है कि सीमा की तरफ बढ़ने वाले सैनिक अपने भागे हुए कामरेड की खोज में आए थे. दक्षिण कोरिया से चेतावनी मिलने के बाद वे वापस लौट गए. इसके करीब 40 मिनट बाद उत्तर कोरिया की तरफ से गोलीबारी की आवाजें सुनाई दी.

उत्तर कोरिया से भागता सैनिक

इस साल यह चौथी बार है जब उत्तर कोरिया का कोई सैनिक भागा है. 1950-53 के कोरियाई युद्ध के बाद अब तक करीब 30,000 उत्तर कोरियाई नागरिक भाग कर दक्षिण कोरिया आए हैं. इनमें ज्यादातर चीन के रास्ते आए हैं. एक अलग घटना में बुधवार को दो उत्तर कोरियाई पुरुष एक लकड़ी की बोट पर पूर्वी तट पहुंचे और कहा कि वे दक्षिण कोरिया में बसना चाहते हैं.

कोरियाई प्रायद्वीप में उत्तर कोरिया के हथियार परीक्षणों की वजह से लगातार तनाव बना हुआ है. उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों से अमेरिका पर हमला करने की क्षमता हासिल करना चाहता है और इसके लिए लगातार मिसाइल और बमों का परीक्षण कर रहा है. हाल ही में उसने अमेरिका की तरफ से की गई बिना शर्त बातचीत की पेशकश भी ठुकरा दी है. दूसरी तरफ, दक्षिण कोरिया अमेरिका के साथ मिल कर सैन्य अभ्यास के जरिए उत्तर कोरिया के इरादों को और हवा देता रहता है.

एनआर/एके (एपी)