1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर और दक्षिण कोरिया के नेताओं की ऐतिहासिक मुलाकात

२७ अप्रैल २०१८

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नेताओं के बीच शुक्रवार को बहु प्रतीक्षित मुलाकात हुई. भावुक माहौल में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे बहुत देर तक एक दूसरे से हाथ मिलाते रहे.

https://p.dw.com/p/2wlPa
Innerkoreanischer Gipfel
तस्वीर: KOCIS

इस बैठक के लिए उत्तर कोरिया के नेता दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं. यह दोनों देशों के बीच पिछले दस साल में होने वाली पहली मुलाकात है. वार्ता शुरू होने से पहले मून कुछ कदम चल कर उत्तर कोरिया में गए और फिर वहां से वापस दक्षिण की तरफ आए. यह मुलाकात दोनों देशों की सीमा पर स्थित पनमुनजोम नाम के उसी गांव में हो रही है जहां कोरियाई युद्ध के संघर्षविराम का फैसला हुआ था. 1953 में कोरियाई युद्ध थमने के बाद यह इस तरह की तीसरी मुलाकात है.

दोनों देश उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के कारण कोरियाई प्रायद्वीप में एक दशक से चल रहे तनाव को खत्म करना चाहते हैं. दोनों नेताओं ने सुबह की मुलाकात में बातचीत का पहला चरण पूरा किया और दोपहर को दोबारा मिलने का फैसला किया. किम से हाथ मिलाते हुए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कहा, "मैं आपसे मिलकर खुश हूं." किम ने संदेश पुस्तिका में लिखा, "अब एक नया इतिहास शुरू होता है. शांति का एक युग, जो इस ऐसिताहिसक स्थल से शुरू होता है." यह मुलाकात दोनों देशों की सीमा पर स्थित पनमुनजोम नाम के उसी गांव में हो रही है जहां कोरियाई युद्ध के संघर्षविराम का फैसला हुआ था. 1953 में कोरियाई युद्ध थमने के बाद यह इस तरह की तीसरी मुलाकात है.

दक्षिण कोरिया को उम्मीद है कि किम कोरियाई प्रायद्वीप के "पूरी तरह" निरस्त्रीकरण की अपनी इच्छा की पुष्टि करेंगे. दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने मुलाकात से पहले कहा कि शुक्रवार को दोनों देश एक बयान भी जारी कर सकते हैं जिसमें उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम और संबंधों को बेहतर बनाने की बात होगी.

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि "किम दोनों कोरियाई देशों के रिश्ते बेहतर बनाने और शांति, समृद्धि और कोरियाई प्रायद्वीप के एकीकरण से जुड़े सभी मुद्दों पर खुले दिल से बात करेंगे." यह मुलाकात उत्तर कोरियाई नेता की अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात का रास्ता भी तैयार करेगी. अमेरिका और उत्तर कोरिया के नेताओं के बीच यह अब तक की पहली मुलाकात होगी. 

किम ने मून से हाथ मिलाते हुए कहा, "मैं इस ऐतिसाहिक जगह पर मिलने के लिए उत्साहित था और यह बहुत ही कमाल की बात है कि आप यहां सीमा रेखा तक चलकर मुझसे निजी रूप से मिलने आए." जवाब में मून ने कहा, "यह आपका बड़ा फैसला था कि इसे यहीं किया जाए." मून ने उम्मीद जताई है कि दोनों नेता खुल कर बात करेंगे और बड़े फैसले लेंगे जिनसे "पूरे कोरियाई राष्ट्र और दुनिया के हर शांति प्रिय इंसान को एक बड़ा तोहफा मिलेगा."

एके/आईबी (एपी, एएफपी)