1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर और दक्षिण कोरिया करेंगे साझा सम्मेलन

६ मार्च २०१८

उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया के साथ साझा सम्मेलन करने के लिए तैयार हो गया है. प्योंगयांग ने कहा है कि अगर देश की सुरक्षा सुनिश्चित हो तो वह बना सकता है परमाणु कार्यक्रम से दूरी.

https://p.dw.com/p/2tmag
Nordkorea Kim Jong Un spricht mit südkoreanischer Delegation
तस्वीर: Reuters/Yonhap

दक्षिण कोरिया ने कहा है कि अप्रैल के अंत में दोनों देशों के बीच एक साझा सम्मेलन होगा. सीमावर्ती इलाके पनमुनजोम गांव स्थित ज्वाइंट सिक्योरिटी एरिया (जेएसए) में यह सम्मेलन होगा. पिछले एक दशक से ज्यादा में दोनों देशों के बीच इस तरह का कोई सम्मेलन नहीं हुआ है. इसके अलावा दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच एक टेलीफोन हॉटलाइन भी काम करेगी.

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के सुरक्षा सलाहकार चुंग उइ योंग ने बताया कि प्योंगयांग भविष्य में परमाणु हथियारों और मिसाइलों के टेस्ट करने पर भी रोक लगाने को तैयार है बशर्ते उत्तर कोरिया की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए. चुंग ने कहा कि उत्तर कोरिया प्योंगयांग और वॉशिंगटन के रिश्तों को सुधारने के लिए अमेरिका से बातचीत के लिए भी तैयार है. इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच तनाव खत्म करना और परमाणु हथियारों से दूरी बनाना होगा.

चुंग ने कहा, "उत्तर कोरिया ने साफ किया है कि वह कोरियाई  प्रायद्वीप को परमाणु कार्यक्रम से दूर करना चाहता है और उसने यह भी साफ कहा है कि अगर उत्तर कोरिया को मिलने वाली सैन्य धमकियों का अंत हो जाता है, तो उसके पास परमाणु हथियार रखने की कोई वजह नहीं बच जाएगी."

2011 में देश के नेता का पद संभालने के बाद से पहली बार किम जोंग उन दक्षिण कोरिया के अधिकारियों से मिले हैं. उत्तर कोरिया के सरकारी चैनल केसीएनए के अनुसार किम जोंग उन ने मंगलवार को हुई बैठक में ना केवल साझा सम्मेलन के लिए सकारात्मक रवैया दिखाया, बल्कि उन्होंने "राष्ट्रीय  पुर्नएकीकरण की दिशा में नया इतिहास रचने" का अपना इरादा भी व्यक्त किया.

फरवरी में हुए प्योंगचांग विंटर ओलंपिक में उत्तर और दक्षिण कोरिया ने साझा महिला आइस हॉकी टीम भेजी. इसे दुनिया भर में दोनों देशों के बीच करीबी के अच्छे संकेत के रूप में देखा गया.

आईबी/ओएसजे (रॉयटर्स, एएफपी)