1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईडियट्स और दबंग की चली राजनीति

२३ दिसम्बर २०१०

बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर इस बार गांवों का बोलबाला रहा. ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनीं फिल्मों ने खूब पैसे कमाए जबकि बड़े बड़े शहरों और विदेशी चकाचौंध लोगों को फूटी आंख नहीं भाईं.

https://p.dw.com/p/zobA
तस्वीर: AP

गांव जीता शहर हारा

इस साल की चंद सबसे बडी़ हिट फिल्मों के नाम लिए जाएं तो राजनीति, दबंग और पीपली लाइव का नाम उनमें जरूर लिया जाएगा. और सबसे बड़ी फ्लॉप रावण, काइट्स और गुजारिश कही जाएंगी जो साल की सबसे चर्चित फिल्में भी रहीं.

Barbara Mori Kites Premiere
तस्वीर: AP

2010 की शुरुआत आमिर खान की 3 ईडियट्स के साथ धमाके से हुई. हालांकि यह फिल्म दिसंबर 2009 में रिलीज हो गई थी लेकिन 2010 के शुरू में तो लोगों ने इसी फिल्म को देखा. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म हाल के वक्त में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म साबित हुई.

वैसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म का ताज तो रजनीकांत की तमिल फिल्म एंधिरन के सिर पर ही है. यह भले ही रजनीकांत का जादू हो या डायरेक्टर शंकर का पैना निर्देशन, लेकिन फिल्म ने सारी सीमाएं तोड़ते हुए रिकॉर्ड सफलता हासिल की. इसी की वजह से बॉलीवुड की सुपर स्टार एश्वर्या राय को भी साल की एकमात्र हिट फिल्म मिल ही गई. क्योंकि उनकी बड़े बजट की दो फिल्में रावण और एक्शन रीप्ले तो औंधे मुंह गिरीं.

नाम बड़े दर्शन छोटे

रावण तो साल की सबसे बड़ी निराशाजनक फिल्मों में रही. आशुतोष गोवारिकर की खेलें हम जी जान से और रितिक रोशन की फिल्म काइट्स ने भी लोगों को निराश ही किया. सलमान खान की वीर ने भी आने से पहले बहुत शोर मचाया लेकिन चुपके से निकल ली. फिल्म बाजार के जानकार तरण आदर्श कहते कि इन बड़ी फिल्मों के फ्लॉप होने से बॉलीवुड को 400 से 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

Flash-Galerie Shah Rukh Khan
तस्वीर: AP

छोटे सपने बड़े कमाल

एक अन्य विश्लेषक अमोद मेहरा बताते हैं कि सलमान खान की दबंग और गोलमाल 3 के अलावा कोई फिल्म सुपरहिट नहीं कही जा सकती, इसलिए नुकसान 500 करोड़ से भी ज्यादा है. वैसे, प्रकाश झा की राजनीति, मिलन लूथरिया की वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई और आई हेट लव स्टोरीज ने भी अच्छे पैसे कमाए. पैसे कमाने वाली फिल्मों में शाहरुख खान की माई नेम इज खान, आमिर खान की पीपली लाइव और साजिद खान की हाउसफुल के नाम भी लिए जा सकते हैं. पीपली लाइव तो भारत की तरफ से ऑस्कर में भी भेजी गई है.

मेहरा बताते हैं कि 2010 में कुल 237 फिल्में रिलीज की गईं. इनमें दूसरी भाषा से डब की गईं फिल्में भी शामिल हैं. लेकिन मेहरा इस साल को बेहद खराब बताते हैं. वह कहते हैं, "हिट से ज्यादा फिल्में फ्लॉप रहीं. और सबसे बड़ी बात है कि कोई एक ट्रेंड दिखाई नहीं दिया."

Bollywood Schauspielerin Amisha Patel Flash-Galerie
तस्वीर: AP

इस साल छोटे बजट की कई फिल्मों ने बढ़िया प्रदर्शन किया. तेरे बिन लादेन, उड़ान, फंस गया रे ओबामा जैसी फिल्मों ने पैसे भी कमाए और नाम भी. लव सेक्स और धोखा, इश्किया, खिचड़ी और दाएं या बाएं ने भी काफी नाम कमाया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें