1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"इस्तेमाल करेंगे पाकिस्तानी परमाणु हथियार"

२२ जून २००९

आतंकवादी संगठन अल क़ायदा ने कहा है कि अगर मुमकिन हो सका तो वह पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अमेरिका के ख़िलाफ़ इस्तेमाल करेगा. अल ज़जीरा के साथ इंटरव्यू में अल क़ायदा के एक नेता ने यह बात कही है.

https://p.dw.com/p/IWLS
सुरक्षित हैं ओसामा बिन लादेन और अयमान अल ज़वाहिरीः अल क़ायदातस्वीर: picture-alliance / dpa

अफ़ग़ानिस्तान में अल क़ायदा के नेता मुस्तफ़ा अबु अल याज़िद ने इस इंटरव्यू में कहा है, "अल्लाह ने चाहा तो परमाणु हथियार अमेरिकियों के हाथ नहीं लगेंगे और मुजाहिदीन उन्हें लेकर अमेरिका के ख़िलाफ़ ही इस्तेमाल करेंगे." अल याज़िद ने यह बात अमेरिका द्वारा पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को सुरक्षित करने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कही. उसके मुताबिक़, "हमें उम्मीद है कि (स्वात में) पाकिस्तान सेना हारेगी.. यहां सब जगह उसका अंत होगा.. इंशा अल्लाह."

पाकिस्तान अपने स्वात घाटी इलाक़े में अल क़ायदा और तालिबान के ख़िलाफ़ अप्रैल से अभियान चला रहा है. यह अभियान उस वक़्त शुरू किया गया था जब उग्रवादी पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से सिर्फ़ 100 किलोमीटर दूर रह गए थे और दुनिया भर में यह आशंका जताई जाने लगी थी कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार उनके हाथ लग सकते हैं.

अल क़ायदा की योजनाओं के बारे में अल याज़िद ने कहा कि आने वाले दिनों में भी संगठन की रणनीति पहले की तरह ही रहेगी. यानी अमेरिका को निशाना बनाना जिसे उसने सांप का मुंह बताया. अल क़ायदा नेता ने कहा, "हम अपने गुट की सभी शाखाओं से मांग करते हैं कि वे बड़े पैमाने पर दुश्मन के ख़िलाफ़ अभियान चलाएं." साथ ही उसने यह भी कहा कि अल क़ायदा अमेरिका से 10 साल का संघर्षविराम करने को तैयार है, बशर्ते वह मुस्लिम देशों से अपने सैनिक हटाए और इस्राएल व मुस्लिमों देशों की पश्चिम समर्थक सरकारों का साथ देना बंद करे.

जब अल याज़िद से पूछा गया कि अल क़ायदा के आला नेता कहां हैं, तो उसने कहा, "शेख़ ओसामा बिन लादेन और शेख़ अयमान अल ज़वाहिरी दुश्मन की पहुंच से सुरक्षित हैं, लेकिन हम यह नहीं बताएंगे कि वे कहां हैं. असल में हम भी यह नहीं जानते हैं कि वे कहां हैं. लेकिन हम उनसे बराबर संपर्क में रहते हैं."


रिपोर्ट - एजेंसियां, ए कुमार

संपादन - राम यादव