1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

इलाहाबाद में सरेआम छात्र की हत्या

१२ फ़रवरी २०१८

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक 26 वर्षीय युवक की सड़क पर पीट पीट कर हत्या कर दी गई. युवक वकालत का छात्र था. हमलावरों के साथ झगड़ा जरा सी टक्कर पर शुरू हुआ.

https://p.dw.com/p/2sVGY
Symbolbild Kriminalität Mord
तस्वीर: Fotolia

पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. मामला शनिवार रात का है जब 26 वर्षीय दिलीप सरोज अपने दोस्तों के साथ एक रेस्त्रां में खाना लेने पहुंचा. वह रेस्त्रां के बाहर सीढ़ियों पर बैठ कर अपने ऑर्डर का इंतजार कर रहा था, जब विजय शंकर सिंह अपने दोस्तों के साथ वहां दाखिल हुआ और इस दौरान दोनों की आपस में जरा सी टक्कर हुई. दोनों गुटों के बीच बहसबाजी शुरू हुई, जो जल्द ही झगड़े में तब्दील हो गई है.

हालांकि कुछ देर के लिए मामला शांत हुआ लेकिन दिलीप और उसके दोस्त विजय के पीछे अंदर गए और एक बार फिर विवाद शुरू हुआ. इलाहबाद पुलिस के अनुसार इसी दौरान रेस्त्रां के एक वेटर मुन्ना चौहान ने दिलीप के सर पर लोहे की रॉड दे मारी, जिसके कारण उसकी जान गई. रविवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में इलाहाबाद के एसएसपी आकाश कुलहरि ने कहा, "हमने मुन्ना चौहान से पूछताछ की है. उसने बताया कि वह सब्जी ले कर जा रहा था और रास्ते में दोनों गुटों के झगड़े में फंस गया. उसने कहा कि दिलीप ने उस पर भी हाथ उठाया, जिस पर उसे गुस्सा आ गया और उसने उसके सर पर रॉड दे मारी."

 

पुलिस ने मुन्ना चौहान को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन विजय शंकर सिंह और उसके चार साथी अभी फरार हैं. इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है. रेस्त्रां के मैनेजर ने 100 नंबर पर फोन मिला कर पुलिस को सूचित किया था और पुलिस की गश्ती गाड़ी के घटनास्थल से महज 100 मीटर दूर होने पर भी कोई कदम नहीं उठाया गया.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. यादव ने लिखा, "बेहद दुखद! 26 वर्षीय दिलीप सरोज का इलाहाबाद में सरेआम कत्ल! लाचार कानून व्यवस्था, बद से बदतर होती स्थिति भाजपा राज में."

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिलीप सरोज को रेस्त्रां के बाहर सीढ़ियों पर बेहोश अवस्था में पड़े हुए देखा जा सकता है. भूरे रंग की जैकेट पहने एक व्यक्ति हमले को रोकने की कोशिश कर रहा है, जो कथित रूप से रेस्त्रां का मालिक है. मालिक और वेटर ने ही मिल कर दिलीप को एक नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद दिलीप का परिवार उसे एक अन्य अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गयी. दिलीप पर हॉकी स्टिक, पाइप और ईंटों से वार किया गया था.