1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इराकी गृह मंत्रालय में झड़पें, 17 की मौत

८ मई २०११

इराक के गृह मंत्रालय में पुलिस और अल कायदा संदिग्धों के बीच हुई झड़प में 17 लोग मारे गए हैं. कैदियों को गृह मंत्रालय के जेल कॉम्पलेक्स में पूछताछ के लिए रखा गया था.

https://p.dw.com/p/11Baw
तस्वीर: AP

बगदाद के सुरक्षा प्रमुख कासिम अता ने कहा कि इस घटना के पीछे अबु हुजैफा अल बतावी का हाथ था. अता के मुताबिक अल बतावी कैद किए गए आतंकवादियों को उकसा रहा था.

अता ने जानकारी दी कि सुरक्षा कर्मियों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच झड़पें तब शुरू हुईं जब कुछ कैदियों ने सुरक्षा कर्मियों से बंदूकें छीन लीं. आपस में गोलीबारी लगभग छह घंटे चली. गोलियों से आतंकवाद निरोधी विभाग के प्रमुख ब्रिगेडियर मुआयेद सालेह की भी मौत होने की खबर है.

Deutsche Mitarbeiter einer Computerfirma im Irak entführt
तस्वीर: AP

पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद इराक में सुरक्षा बलों को डर था कि वहां के अल कायदा समर्थक हिंसा फैलाने की कोशिश करेंगे. इराकी विदेश मंत्री होशियार जेबारी ने कहा है कि अल कायदा बिन लादेन की मौत का बदला ले सकता है.

गोलीबारी को उकसाने वाले अल बतावी को पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था. पिछले साल ही बगदाद के एक चर्च में अल बतावी ने कई लोगों को बंदी बनाकर रखा था. इस हादसे में सैंकड़ों लोग मारे गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी