1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
इतिहासयूरोप

इतिहास में आजः आठ जुलाई

७ जुलाई २०२०

2000 साल से भी पहले दुनिया का सबसे मशहूर शहर इसी दिन को पैदा हुआ. कला, रोमांच और प्यार के लिए जाने जाना वाला यह शहर अब भी लाखों पर्यटकों को अपनी ओर लुभाता है.

https://p.dw.com/p/193Ay
Frankreich, Paris: 130 Jahre Eifelturm
तस्वीर: picture-alliance/AP/C. Ena

पेरिस के बारे में कहा जाता है कि शहर ईसापूर्व 250 में स्थापित हुआ. उस वक्त पारीसी नाम के एक कबीले के लोग सेन नदी पर एक द्वीप पर बस गए. उस वक्त फ्रांस में गॉल कबीलों के लोग रहते थे. ईसापूर्व 52 में रोमन सम्राट जूलियस सीजर ने इलाके पर कब्जा कर लिया और उसे लूटीशिया का नाम दिया. लैटिन में इसका मतलब है एक ऐसी बस्ती, जो पानी के बीच बनी हो.

धीरे धीरे यह बस्ती फैलने लगी और लूटीशिया का नाम पेरिस में बदल दिया गया. साल 978 में पेरिस औपचारिक तौर पर फ्रांस की राजधानी बना. जैसे जैसे शहर बढ़ा, वैसे वैसे सेन के पश्चिमी तट पर बुद्धिजीवी और पूर्वी तट पर व्यापारी बसने लगे. 15वीं शताब्दी से लेकर 17वीं शताब्दी तक फ्रेंच रेनेसां के दौरान पेरिस में कला और विज्ञान को खूब प्रोत्साहन मिला. सन 1860 में फ्रेंच इम्प्रेशनिस्ट कलाकारों ने कला जगत में अपनी छाप छोड़ी. क्लोद मोने और पियेर ओगुस्त रेन्वार आज भी दुनिया के सबसे अहम कलाकारों में गिने जाते हैं.

फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित आइफेल टावर इस शहर का सबसे मशहूर प्रतीक है. 

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें