1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 29 नवंबर

२९ नवम्बर २०१३

29 नवंबर 1947 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फिलिस्तीन को अरब और यहूदियों के बीच बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

https://p.dw.com/p/1APzQ
तस्वीर: picture-alliance/dpa

65 साल पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 29 नवंबर 1947 को विभाजन योजना प्रस्ताव पारित कर यहूदियों और अरब देशों के लिए सीमाएं तय कर दी थीं. यहूदी राष्ट्र इस्राएल ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया, जबकि अरब और फिलिस्तीनी नेताओं ने इसे खारिज कर दिया. उसके बाद 1948 में यहूदी राष्ट्र इस्राएल का गठन हुआ था. उसके बाद दशकों से तनाव और हिंसा का दौर चला आ रहा है. इस्राएल और फिलिस्तीन के बीच समय-समय पर टकराव होते रहते हैं. दोनों देशों के टकराव के पीछे कुछ अहम मुद्दे जिम्मेदार हैं. इनमें एक-दूसरे के अस्तित्व को मान्यता, सीमा, सुरक्षा, जल अधिकार, यरूशलम पर नियंत्रण, इस्राएली बस्तियां, फिलिस्तीन का आजादी आंदोलन और शरणार्थियों की समस्या का हल शामिल है. 1977 में संयुक्त राष्ट्र ने 29 नवंबर की तारीख इंटरनेशनल डे ऑफ सोलिडेरिटी विद पेलेस्टेनियन पीपल के लिए तय कर दी.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी