1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 16 नवंबर

आमिर अंसारी१६ नवम्बर २०१३

16 नवंबर 1945 को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यानी यूनेस्को के गठन का फैसला हुआ था. यूनेस्को का उद्देश्य शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति और संचार के माध्यम से शांति और समझबूझ को बढ़ावा देना है.

https://p.dw.com/p/1AIVT
तस्वीर: picture-alliance/dpa

1943 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ही लंदन में एक अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और सांस्कृतिक संगठन बनाने के लिए आठ यूरोपीय मित्र देशों की बैठक हुई. उनके नजरिए की छाप 1945 में यूनेस्को के गठन में दिखी. एजेंडे की प्राथमिकता थी, संवाद के जरिए विश्व में शांति की स्थापना. ये कॉन्फ्रेंस एक से 16 नवंबर 1945 के बीच आयोजित हुई थी जिसमें 44 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. ये देश चाहते थे कि शांति की बहाली के साथ ही वो अपनी शिक्षा व्यवस्था का पुनर्निमाण करें.

जल्द ही इस प्रयास में तेजी आ गई और इसने एक वैश्विक रूपरेखा अख्तियार कर ली. अमेरिका जैसे देश भी इसमें शामिल हो गए. अगर संयुक्त राष्ट्र की कोई ऐसी संस्था है जिसकी कार्यप्रणाली पर सबको यकीन है और जिसने सबसे अच्छा काम किया है तो वह यूनेस्को ही है. इस संस्था का उद्देश्य शिक्षा, विज्ञान संस्कृति और संचार के माध्यम से शांति और विकास का प्रसार करना है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें