1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 17 जुलाई

१६ जुलाई २०१३

ब्रिटेन के शाही घराने को 'द रॉयल हाउस ऑफ विंडसर' के नाम से जाना जाता है, और इसके सदस्यों के नाम के साथ विंडसर उपनाम जुड़ा है. लेकिन क्या आप जानते हैं यह उपनाम हमेशा से विंडसर नहीं कुछ और था.

https://p.dw.com/p/198mJ
तस्वीर: BEN STANSALL/AFP/Getty Images

आज ही के दिन 1917 में किंग जॉर्ज पंचम ने परिवार का उपनाम बदल कर विंडसर कर दिया. उससे पहले शाही परिवार को जर्मन शाही घराने ‘साक्से कोबुर्ग एंड गोथा' के नाम से जाना जाता था, ब्रिटेन के शाही खानदान की जड़ें वहीं से आई हैं. लेकिन प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के साथ असहज रिश्तों के चलते इसे बदलने का फैसला लिया गया.

विंडसर नाम शाही घराने के बर्कशर स्थित सबसे पुराने और भव्य विंडसर कासल के नाम पर पड़ा है. शाही परिवार में पैदा होने वाले सभी लड़कों के नाम में विंडसर लगता है जबकि लड़कियों को उपनाम उसके पति के परिवार से मिलता है.