1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 12 जुलाई

समरा फातिमा११ जुलाई २०१३

रुस्तमे हिन्द के खिताब से नवाजे गए भारतीय कुश्तीबाज और अभिनेता दारा सिंह ने 2012 में आज ही के दिन आखरी सांसें लीं.

https://p.dw.com/p/196Pc
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

1959 में किंग कांग, जॉर्ज गॉर्डिएंको और जॉन डीसिल्वा जैसे धुरंधरों को कुश्ती में हराकर उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप जीती और 1968 में विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया.

टीवी कार्यक्रम रामायण के हनुमान का पात्र हो या फिल्म जब वी मेट का किरदार, उनकी अदायगी यादगार रही. वतन से दूर, दादा, रुस्तमे बगदाद, शेर दिल, सिकंदरे आजम और राका उनकी कुछ यादगार फिल्में हैं. डेढ़ सौ के करीब फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों में काम करने वाले दारा सिंह की पहली फिल्म थी संगदिल. उन्होंने अभिनेत्रिों में सबसे ज्यादा करीब 16 फिल्में मुमताज के साथ कीं.

बाद में उन्होंने फिल्म निर्माण और फिल्म लेखन में भी कदम रखा. मोहाली में उनका दारा स्टूडियो है जहां शूटिंग के लिए कैमरे से लेकर सभी दूसरे इंतजाम हैं. 7 जुलाई 2012 को उन्हें दिल का दौरा पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और 12 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें