1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इटली में जन्मदर में रिकॉर्ड गिरावट, सरकार परेशान

२८ नवम्बर २०१७

इटली में पैदा होने वाले बच्चों की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गयी है. सरकार लोगों को इस बात के लिए प्रेरित कर रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें लेकिन इसका असर होता नहीं दिख रहा है.

https://p.dw.com/p/2oO0u
Bildergalerie Mutterliebe
तस्वीर: imago/imagebroker

इटली में 2016 के आंकड़े बताते हैं कि साल भर में 473,438 बच्चों का जन्म हुआ. यह संख्या 2015 के मुकाबले 2.5 प्रतिशत कम है. 2015 का आंकड़ा इसलिए भी अहम था क्योंकि यह 1861 में इटली के एकीकरण के बाद देश में पैदा होने वाले बच्चों की सबसे कम संख्या था. लेकिन 2016 में देश की जन्मदर इससे भी नीचे चली गयी.

पोलैंड सरकार का संदेश, खरगोश की तरह परिवार बढ़ायें

चीन में दूसरा बच्चा पैदा करने पर मिलेगी सब्सिडी

इटली के राष्ट्रीय सांख्यिकी दफ्तर के बयान में कम जन्मदर के लिए महिलाओं में बच्चों की इच्छा न होने को अहम कारण बताया गया है. आकंड़े बताते हैं कि इटली में प्रति महिला प्रजननदर घटकर 1.34 प्रतिशत रह गयी है. इनमें 30 प्रतिशत बच्चे शादीशुदा जोड़ों के हैं. इसके अलावा 21.2 प्रतिशत बच्चे ऐसे हैं जिनके माता पिता में से कोई एक विदेशी है.

सांख्यिकी कार्यालय का कहना है कि 2008 में आर्थिक संकट की शुरुआत का शादी और बच्चों की संभावना कम होने से सीधा संबंध है. लेकिन जैसे ही मंदी खत्म होने लगी तो 2015 में शादियों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला. इसके बाद 2016 में इटली में 203,258 लोग शादी के बंधन में बंधे.

हैरतअंगेजः स्वीडन में घट गईं औरतें, ज्यादा हुए पुरुष

घटती जन्मदर से परेशान इटली सरकार ने ऐसे कई कदम उठाये हैं जिनसे लोग बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित हों. इनमें बच्चे की पैदाइश पर कई वित्तीय फायदे देना भी शामिल है. हालांकि जन्मदर को बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से शुरू की गयी मुहिम पर लैंगिक भेदभाव करने के आरोप लगे. इसी के चलते उसे जल्द बंद कर देना पड़ा.

बीते दिनों सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मातेयो रेन्सी ने हर परिवार को 18 साल के कम उम्र के प्रति बच्चे के हिसाब से प्रति महीने 90 यूरो (लगभग 6800 रुपये) देने का वादा किया. अन्य पार्टियों की तरफ से भी ऐसे ही वादों की उम्मीद है. इटली में मार्च 2018 में चुनाव होने हैं.

एके/एमजे (डीपीए)