1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इजिप्टएयर का विमान क्रैश

वीके/ओएसजे (एपी)१९ मई २०१६

पैरिस से काहिरा जा रहा इजिप्टरएयर का विमान क्रैश हुआ. विमान ग्रीस के कार्पाथोस द्वीप के पास भूमध्यसागर में घुसा. आधी रात को निकली इस फ्लाइट में 66 लोग सवार थे.

https://p.dw.com/p/1IqHk
तस्वीर: picture-alliance/dpa/TASS/T. Belyakova

66 यात्रियों को लेकर पैरिस से काहिरा जा रहा इजिप्टएयर का एक विमान हादसे का शिकार हो गया है. इस विमान में सवार यात्रियों में 26 विदेशी नागरिक थे. विमान भूमध्य सागर के ऊपर से लापता हुआ. मिस्र के प्रधानमंत्री शरीफ इस्माइल के मुताबिक फिलहाल नहीं बताया जा सकता कि यह तकनीकी हादसा था या आतंकी हमला. उन्होंने कहा, "हम किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर सकते."

भारतीय समय के मुताबिक सुबह करीब सवा छह बजे एयरबस ए320 विमान 37 हजार फुट की ऊंचाई पर था जब रडार को इसके सिग्नल मिलने बंद हो गए. इजिप्टएयर की फ्लाइट 804 का संपर्क मिस्र की सीमा में प्रवेश करने के कुछ ही समय बाद टूट गया. बाद में अधिकारियों ने कहा कि विमान हादसे का शिकार हो गया है और मलबे की तलाश की जा रही है. अधिकारियों ने कहा, "इस बात की संभावना को पुष्ट किया जा सकता है कि विमान हादसे का शिकार हुआ."

इजिप्टएयर के मुताबिक रडार से लापता होने के करीब दो घंटे बाद एक आपातकालीन संदेश मिला था लेकिन मिस्र की सेना ने ऐसे कोई संदेश मिलने से इनकार किया है. सेना के राहत और बचाव दल उस इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं जहां से विमान लापता हुआ. इस विमान में 56 यात्री थे जिनमें से दो दुधमुंहे बच्चे भी थे. 10 क्रू मेंबर्स भी विमान में सवार थे.

मिस्र के 30 नागरिकों के अलावा विमान में 15 फ्रांसीसी नागरिक थे और ब्रिटेन, बेल्जियम, कुवैत, सऊदी अरब, सूडान, चैड, पुर्तगाल, अल्जीरिया और कनाडा का एक-एक नागरिक था. दो इराकी भी सवारियों में थे.

फ्रांस ने भी अपना राहत-बचाव दल भेजने की पेशकश की है. फ्रांसीसी विदेश मंत्री ज्याँ-मार्क ऐरॉल्ट ने मिस्र से कहा है कि सैन्य विमान और नौकाएं भेजी जा सकती हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसोआ ओलांद ने एक आपातकालीन बैठक के बाद मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल सिसी से बात की और सहयोग का वादा किया.

मार्च में इजिप्टएयर के एक विमान का अपहरण हो गया था. अपहरणकर्ता अकेला था और वह विमान को साइप्रस ले गया था. हालांकि वह कोई आतंकी कार्रवाई नहीं थी बल्कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से मिलने के लिए ऐसा किया था.