1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड में चार टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया

२६ अगस्त २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम अगली गर्मियों में इंग्लैंड के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां वनडे और ट्वेन्टी 20 मैच भी खेले जाएंगे.

https://p.dw.com/p/Ox9m
तस्वीर: AP

टीम इंडिया का दौरा लगभग दो महीने का होगा और पहले टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. पहला टेस्ट क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर 21 जुलाई से खेला जाएगा, जबकि चौथा और आखिरी टेस्ट 18 अगस्त को शुरू होगा.

इसके बाद भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच एकमात्र टी 20 मैच खेला जाएगा. अगले साल सितंबर के महीने में दोनों टीमें पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी. तीन सितंबर से शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज 16 सितंबर को खत्म होगी.

भारत से पहले श्रीलंका की टीम इंग्लैंड का इसी तरह का दौरा करेगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी डेविड कोलियर ने कहा कि उनके देश के क्रिकेट प्रेमियों को दो अच्छी टीमों के साथ अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा.

उन्होंने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम अभी टेस्ट क्रिकेट में पहले नंबर पर है और श्रीलंका तीसरे नंबर पर. ऐसे में उनके देश के लोगों को उम्मीद है कि दोनों देशों की टीमों के साथ इंग्लैंड अच्छा क्रिकेट खेलेगा."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः आभा एम