1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आशुतोष कौशिक ने जीता बिग बॉस-2

२३ नवम्बर २००८

भारत में रिएलटी शो बिग बॉस-2 में आशुतोष कौशिक ने बिग बॉस का ख़िताब जीत लिया है. आशुतोष इससे पहले एमटीवी के रिएलिटी शो रोडीज़ को भी जीत चुके हैं. आशुतोष को फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने विजेता घोषित किया.

https://p.dw.com/p/G09E
बिग बॉस कैमरे का ही खेल है.तस्वीर: picture-alliance/ dpa

कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो के अंतिम एपिसोड में शनिवार को बिग बॉस 2 में 1 करोड़ रूपए के इनाम के तीन दावेदार थे. भोजपुरी फ़िल्म निर्माता राजा चौधरी, मॉडल सईद ज़ुल्फ़ी और सहारनपुर में ढाबा चलाने वाले आशुतोष. राजा चौधरी को फ़ेवरेट माना जा रहा था लेकिन आख़िर में दर्शकों की राय से बिग बॉस आशुतोष को चुना गया.

रिएलिटी शो में स्वर्गीय प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन ने भी हिस्सा लिया था और राहुल को ख़िताब का मज़बूत दावेदार माना जा रहा था. लेकिन आख़िरी एपीसोड से कुछ दिन पहले ही बिग बॉस के घर के क़ायदे क़ानून तोड़ने के आरोप में राहुल की घर से विदाई हो गई थी. राहुल ने घर से जाते समय आशुतोष को समर्थन देने की बात कहते हुए लोगों से अनुरोध किया था कि वो आशुतोष को वोट करें. हालांकि राहुल महाजन को सबसे बड़ा दिलवाला का एवॉर्ड दिया गया.

Großbritannien Indien Streit um Big Brother Presseschau
ब्रिटेन के बिग ब्रदर शो में शिल्पा शेट्टी के साथ कथित रंगभेदी व्यवहार पर हंगामा हुआ था.तस्वीर: AP

आशुतोष पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहर सहारनपुर के रहने वाले हैं. बिग बॉस शुरु होने के समय आशुतोष कौशिक की दावेदारी को गंभीरता से नही लिया गया था. लेकिन हफ़्ते दर हफ़्ते खेल के समीकरण बदलते रहे और बाक़ी घरवाले घर से बाहर जाते रहे जिसके बाद आशुतोष के आख़िरी तीन प्रतियोगियों में आने की संभावनाए बढ़ गई थी. बिग बॉस के घर कुछ समय रहने वाली पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन से आशुतोष की ख़ास दोस्ती हो गई थी.

इस शो में अबू सलेम से अपने कथित रिश्तो को लेकर चर्चा में रहने वाली मोनिका बेदी, हास्य कलाकार एहसान कुरैशी, गायक देबोजीत, टीवी कलाकार केतकी दवे और राखी विजन, भोजपुरी फ़िल्म कलाकार संभावना सेठ, मॉडल पायल रोहतगी, कांग्रेस नेता संजय निरूपम और शिल्पा शेट्टी से झगड़े के चलते चर्चा में आई जेड गुडी ने हिस्सा लिया था. लेकिन जेड गुडी दो दिन बाद ही कैंसर बीमारी का पता चलने के बाद शो छोड़कर चली गई थी.

बिग बॉस ब्रिटेन के रिएलिटी शो बिग ब्रदर की तर्ज पर शुरू किया गया था और इसमें प्रतियोगियों को एक मकान में रहना होता है और उनका बाहरी दुनिया से संपर्क काट दिया जाता है. अलग-अलग व्यक्तित्व वाले लोगों के बीच रहना और आम ज़िदंगी के ऐशो आराम से दूर रहने का दबाव ही बिग बॉस को ख़ास बनाता है.