1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'आरएसएस के आदेश के बिना लौहपुरूष नहीं हिलते'

१९ अप्रैल २००९

बीजेपी नेता एलके आडवाणी पर शाब्दिक प्रहार करते हुए सोनिया गांधी ने कहा है कि बिना आरएसएस संगठन की मंज़ूरी के आडवाणी कोई निर्णय नहीं लेते हैं. सोनिया गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस की आतंकवाद पर नीति नरम नहीं है.

https://p.dw.com/p/HZqS
आडवाणी पर शब्द बाणों की बौछारतस्वीर: Fotoagentur UNI

सोनिया गांधी ने आडवाणी के ख़िलाफ़ कठोर शब्द इस्तेमाल करते हुए कहा कि वह हमारे प्रधानमंत्री को कमज़ोर बताते हैं लेकिन मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या उन्होंने कभी कोई फ़ैसला ख़ुद लिया है. सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी के आदेश या दबाव में नहीं चलती बल्कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर फ़ैसले लेती है.

BdT Sonia Gandhi
सोनिया का सघन चुनाव प्रचार जारीतस्वीर: AP

सोनिया गांधी ने बीजेपी के उन आरोपों को भी ख़ारिज कर दिया जिसमें बीजेपी कांग्रेस पर आतंकवाद के ख़िलाफ़ नरम नीति अपनाने का आरोप लगाती है.

इस बीच पीलीभीत से बीजेपी के उम्मीदवार वरुण गांधी ने पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी से मुलाक़ात की. एक टीवी चैनल से बात करते हुए आडवाणी ने बताया कि जब वरुण गांधी ने उनसे सलाह मांगी तो उन्होंने कहा कि वह निर्वाचन आयोग को दिए आश्वासन का पालन करें और उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक सीटों पर बीजेपी को जिताने के लिए प्रयास करें.

Pilibhit Varun Gandhi
वरूण गांधी मिले आडवाणी सेतस्वीर: Fotoagentur UNI

लेकिन वरुण गांधी और बीजेपी के इस बात से इनकार के बावजूद कि उनके पीलीभीत में दिए गए मुस्लिम-विरोधी भाषणों की सीडी फ़र्जी है, मुख्य निर्वाचन आयुक्त एन गोपालस्वामी ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा है कि आयोग की राय में सीडी ठीक है और उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है. गोपालस्वामी ने यह भी कहा कि टीवी चैनलों पर जितना कुछ दिखाया गया, सीडी में उससे कहीं अधिक भड़काऊ बातें कही गयी हैं.

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को उनकी सरकार किसी को बख्शेगी नहीं, चाहे वे किसी भी परिवार के क्यों न हों.