1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आयरलैंड का शौकिया बैटमैन

१६ दिसम्बर २०१६

एक बैटमैन सिर्फ फिल्मों और पोस्टरों में दिखता है और एक असल में, सड़कों पर. आयरलैंड के दो डिजायनर बैटमैन के ऐसे दीवाने हैं कि उन्हें देखना फिल्म देखने जैसा लगता है. दोनों रिकॉर्डधारी भी हैं.

https://p.dw.com/p/2UKIh
Euromaxx Batman Kostüm
तस्वीर: DW

आयरलैंड के पश्चिमी तट के पास एक इंडस्ट्रियल इलाके में बैटमैन यानि जूलियन चेकली का सामना दुश्मन से हो रहा है. चेकली को ये सब करने में थोड़ी शर्म भी महसूस होती है. लेकिन सूट में उन्हें लोग नहीं पहचान पाते और ये राहत भरी बात है. चेकली खुद स्वीकार करते हुए कहते हैं, "45 साल की उम्र में यहां वहां दौड़ना और ये करना, थोड़ा अजीब तो लगता है. लेकिन जब आप ये सूट पहनते हैं और आपमें ताकत आ जाती है. इसमें अच्छाई बुराई दोनों है, और ये बहुत गर्म भी है."

जूलियन चेकली कॉस्ट्यूम डिजायनर हैं. उन्हें लगा कि बैटमैन को सिर्फ एक काले सूट और कैप से ज्यादा चाहिए. रियल सुपरहीरो को गैजेट्स की भी जरूरत है, 23 गैजेट्स की.

उन्हीं में से एक है चुम्बक, बैट ट्रैकर. पुराने आईफोन और ब्लूटुथ के जरिये ये बैटमैन कारों को भी ट्रैक कर सकता है. दुश्मनों को चित करने के लिए उसका सूट गैस भी छोड़ सकता है. और एक 2,000 वॉट की लाइट गन भी है जो दुश्मन को अंधा कर देती है. लाइट गन बनाने आसान नहीं था. चेकली कहते हैं, "इस गन को बनाने में सबसे बड़ी मुश्किल थी 2,000 वॉट के करंट को इन फ्लैश बल्बों तक लाना. हर चीज को बेहद छोटे आकार में ढालकर खास प्रिंटेड सर्किट बोर्ड बनाया गया, ताकि यह एक गन में समा सके."

जूलियन को बैट सूट बनाने की प्रेरणा एक वीडियोगेम से मिली. शुरुआत एक 3डी मॉडल सूट से हुई और जूलियन ने कवच के भीतर का सूट बनाया. उनके दोस्त और कलिग, कामिल क्रावत्साक ने गैजेट्स पर काम किया. स्पेशल इफेक्ट डिजायनर कामिल को भी इस काम में खूब मजा आता है, "लोगों की प्रतिक्रिया थी, वाह. जो दिमाग में आता है करते जाइये. दिमाग को दौड़ते देखना शानदार होता है. ये कुछ है ऐसा है कि, आह, चलो ऐसे किया जाए. ओके इसे ट्राय करते हैं."

जूलियन और कामिल की जोड़ी हिट है. दोनों बैटमैन का कारनामों का लुत्फ ले रहे हैं. 23 गैजेट्स की मदद से जूलियन चेकली गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की गेमर्स एडिशन में भी जगह बना चुके हैं.

आक्सेल प्रिमावेसी/ओएसजे