1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आतंकवाद के खात्मे में पाक का भी हितः मनमोहन

२९ मई २०११

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान नेतृत्व को सोचना चाहिए कि आतंकवाद उस पर भी वार कर रहा है, इसीलिए भारत विरोधी जिहादियों को भी काबू करना होगा. उन्होंने कहा, कराची नौसैनिक बेस पर हमले जैसी घटनाएं चिंतित करती हैं.

https://p.dw.com/p/11Q1L
NEW DELHI, JAN 8 (UNI):- Prime Minister Manmohan Singh addressing at the inauguration of 9th Pravasi Bhartiya Divas in New Delhi on Saturday. UNI PHOTO-57U
अफ्रीका से लौटे मनमोहनतस्वीर: UNI

अफ्रीकी देशों के दौरे से लौटते हुए मनमोहन सिंह ने अपने विशेष विमान पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सरकारी नीति के तौर पर आतंकवाद के इस्तेमाल को सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता और भारत इस बारे में दुनिया को भरोसा दिलाने के लिए हर उपाय करेगा.

मनमोहन सिंह ने कहा, "पाकिस्तान के पड़ोसी के तौर पर हम बहुत चिंतित हैं कि वहां अब भी आंतकवादी ढांचा बरकरार है. हम पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वह उन जिहादी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करे जो भारत जैसे देशों को निशाना बनाते हैं."

हाल में कराची में पाकिस्तानी नौसेना के अड्डे पर हुए हमले की तरफ इशारा करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, "जितना मैं पाकिस्तान के मौजूदा घटनाक्रम को देखता हूं, उतना ही मुझे विश्वास होता है कि अब पाकिस्तानी नेतृत्व को नींद से जगना होगा. उन्हें मानना होगा कि उनके यहां आंतकवाद मौजूद है और देश के भीतर कम से कम कुछ तत्व उसकी सरपरस्ती कर रहे हैं. लेकिन इससे किसी को भी फायदा नहीं हो रहा है."

A building inside a Pakistani military base is seen on fire following an attack by militants in Karachi, Pakistan, Sunday, May 22, 2011. Militants attacked a naval aviation base in the southern Pakistani city of Karachi late Sunday, rocking the base with explosions and battling commandos sent in to subdue the attackers, security officials said. (AP Photo/Shakil Adil)
कराची में नौसैनिक ठिकाने पर हमलातस्वीर: dapd

सख्ती करे पाक

पाकिस्तान में मुंबई हमलों से जुड़ी जांच पर भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा, "हमें पाकिस्तान को भरोसा दिलाना होगा कि यह उसी के हक में है कि वह अपने क्षेत्र में आतंकवाद की समस्या से निपटने में मदद करें. जो जिहादी गुट भारत को निशाना बना रहे हैं, उनसे सख्ती से निपटना होगा." उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान आतंकवाद की बुराई को पहचानेगा. मनमोहन सिंह के मुताबिक पाकिस्तान ने जिस आतंकवाद को कभी पाला पोसा, आज वही उसे नुकसान पहुंचा रहा है.

अमेरिकी अदालत में लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य डेविड हेडली के खुलासों पर मनमोहन सिंह ने कहा कि उसने कोई नई बात नहीं बताई है. भारत को इन सब बातों की पहले से ही जानकारी थी. हेडली ने कहा कि मुंबई हमलों के पीछे सीधे तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है. मनमोहन सिंह ने कहा, "डेविड हेडली के मुकदमे से ऐसी कोई नई बात पता नहीं चली जिसके बारे में हम नहीं जानते थे. मुकदमा अभी चल रहा है. जब यह पूरा हो जाएगा तो हम इसका अध्ययन करेंगे. अब तक इससे कोई नई बात सामने नहीं आई है."

नेवल बेस पर हमले के बारे में मनमोहन सिंह ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मजबूत, स्थिर और शांतिपूर्ण पाकिस्तान हमारे देश के हित में है. इसलिए ऐसी बातें हमें चिंता में डालती हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें