1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आख़िर शहनवाज़ को अमेरिकी वीज़ा मिला

२० अक्टूबर २००९

देर से ही सही, अमेरिका ने बीजेपी के सांसद शहनवाज़ हुसैन को वीज़ा दे दिया है. अमेरिकी दूतावास ने बताया कि कागज़ी नियम पूरा करने के बाद बीजेपी सांसद को वीज़ा दे दिया गया है और प्रधानमंत्री के दख़ल से इनकार किया.

https://p.dw.com/p/KBAt
आख़िरकार मिल गया वीज़ातस्वीर: picture-alliance / Newscom

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अमेरिकी दूतावास के सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि शहनवाज़ हुसैन को वीज़ा देने में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरफ़ से कोई दख़ल नहीं दिया गया. सूत्रों ने कहा, "इस तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया और वीज़ा सामान्य तरीक़े से ही दे दिया गया."

शहनवाज़ हुसैन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उन्हें अमेरिका का वीज़ा मिल गया है. वह मंगलवार रात न्यू यॉर्क के लिए रवाना हो रहे हैं, जहां उन्हें पांच सदस्यीय भारतीय सांसदों की समिति के साथ संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. उन्होंने कहा कि उनका वीज़ा कभी भी ख़ारिज नहीं किया गया और सिर्फ़ प्रशासनिक कार्रवाई की वजह से इसमें देरी हुई.

हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, "इस सिलसिले में मैं मंगलवार की सुबह लालकृष्ण आडवाणी से मिला और उन्हें सारी बातों की जानकारी दी.. आडवाणीजी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से टेलीफ़ोन पर बात की और प्रधानमंत्री ने उन्हें इस मामले को देखने का भरोसा दिलाया."

यह पूछे जाने पर कि क्या इस घटनाक्रम से वह निराश हैं, हुसैन ने कहा कि देर होने पर उन्हें कोई अफ़सोस नहीं है. अफ़सोस है तो सिर्फ़ इस बात का कि तीन बार सांसद रह चुका कोई शख़्स वक्त पर कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाया.

सांसद हुसैन ने कहा, "भारत सभी विदेशियों का 'अतिथि देवो भवः' के सिद्धांत पर स्वागत करता है और दूसरे देशों को भी इससे सीख लेनी चाहिए." उन्होंने कहा कि सरकार को इस मुद्दे को राजनयिक स्तर पर ले जाना चाहिए. हुसैन ने कहा कि सरकार को यह पूछना चाहिए कि आख़िर किस वजह से उन्हें वीज़ा देने में देरी की गई. उनके वीज़ा के लिए भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ़ से अप्लाई किया गया था.

हुसैन के अलावा कांग्रेस के गिरीजा व्यास, संजय निरूपम, जेडीयू के अली अनवर और डीएमके के टीकेएस एलानगोवान भी इस संसदीय दल के हिस्सा हैं. ये सभी न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. शहनवाज़ हुसैन ने इससे पहले तीन बार अमेरिका का दौरा किया है. वह 9/11 के बाद भी भारत के केंद्रीय मंत्री के तौर पर अमेरिका जा चुके हैं.

हाल के दिनों में भारतीयों के अमेरिका जाने को लेकर काफ़ी विवाद हुआ है. हाल ही में बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान को नेवार्क एयरपोर्ट पर दो घंटे तक पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया था. जबकि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के अमेरिका जाते हुए उनकी गहन तलाशी ली गई थी और उनके जूते भी उतरवा लिए गए थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह