1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल में हो रही है गेंद से छेड़छाड़- अकरम

१७ अप्रैल २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने चौंकाने वाला बयान दिया है कि इस आईपीएल में गेंदबाज़ लगातार गेंद के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, ख़ासकर गेंद पर लाल मिट्टी लगा कर.

https://p.dw.com/p/Myp3
आईपीएल में बॉल टेम्परिंग का आरोपतस्वीर: AP

अब तक 12 में से सात मैच हारने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच ने आईपीएल थ्री के फ़ील्ड अंपायरों की ये कहते हुए आलोचना की है कि वे फ्लडलाइट्स ऑन होने के बाद बॉल के साथ छेड़छाड़ पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वसीम अकरम का कहना था, "मैं किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन मैंने कई क्रिकेटरों को देखा है जो कि गेंद पर मिट्टी लगाते हैं और यह भी बॉल के साथ छेड़छाड़ ही है."

अकरम का दावा है, "18वें, 19 वें ओवरों में, राजस्थान, मुंबई, अहमदाबाद जहां भी लाल मिट्टी है, वहां लाइट्स में बॉल को देखना संभव नहीं होता. ऐसे में गेंदबाज़ बॉल पर मिट्टी लगा कर बल्लेबाज़ों को क़ाबू करना चाहते हैं या फिर विकेट लेना चाहते हैं."

अकरम ने इसके लिए अंपायरों की आलोचना की है. उन्होंने कहा, "अगर अंपायर नहीं देख रहे तो फिर कौन ध्यान दे रहा है. इस आईपीएल में अंपायरों को ही ध्यान देना चाहिए कि कौन गेंद पर मिट्टी लगा रहा है क्योंकि और किसी तरह से आप गेंद में बदलाव नहीं कर सकते."

Shah Rukh Khan Kolkata Knight Riders
वसीम अकरम कोलकाता के बॉलिंग कोचतस्वीर: UNI

इएसपीएन स्टार डॉट कॉम से बातचीत में हालांकि अकरम ने कहा कि स्पिनरों का बार बार मिट्टी में हाथ रगड़ना टेम्परिंग नहीं है. "ये अलग बात है. स्पिनर ऐसा सिर्फ़ गेंद पर पकड़ बनाने के लिए गेंदबाज़ करते हैं लेकिन यहां तो कुछ खिलाड़ी गेंद पर मिट्टी लगा रहे हैं."

अकरम ने इस बात से इनकार किया कि गेंद पर मिट्टी लगाने से रिवर्स स्विंग आती है. नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच अकरम का कहना था कि तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा को फॉर्म ढूंढने में दिक्कत हो रही है. "वे लय में नहीं हैं लेकिन इस पर वे बहुत मेहनत कर रहे हैं. उन्हें दो एक अच्छे मैचों की ज़रूरत है उन्हें अपना फॉर्म वापस मिल जाएगा. टी20 में फॉर्म में आना मुश्किल है क्योंकि टेस्ट मैचों और वन डे से अलग यहां सिर्फ़ चार ही ओवर होते हैं और वो भी डेड ट्रैक पर." अकरम का मानना है कि काउंटी के लिए खेलना इशांत के लिए अच्छा होगा. "मुझे लगता है कि इस बार वह हैम्पशायर के लिए खेल रहे हैं और इससे उनकी गेंदबाज़ी में सुधार आएगा क्योंकि इंग्लैंड में वह अकेले होंगे."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह