1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल में मैच फिक्सिंग आसान- गिलक्रिस्ट

६ जून २०१०

आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के कप्तान रहे एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि आईपीएल मैच फिक्सिंग करने वालों के आसान लक्ष्य है क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान खिलाड़ी आसानी से उपलब्ध रहते हैं.

https://p.dw.com/p/NjI6
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ गिलक्रिस्ट का कहना है, "आईपीएल में खिलाड़ी अक्सर इस बारे में बातचीत करते थे कि क्या मैच फिक्सिंग हो रही है. अगर हम ऐसा माने कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है तो हम बहुत ही भोले हैं क्योंकि यहां मैच फिक्सिंग आसानी से हो सकती है. "

गिलक्रिस्ट ने द डेली टेलीग्राफ से बातचीत करते हुए कहा, "मैं यहां आने के बाद इस बारे में और सचेत हुआ जब मैंने उन खिलाड़ियों की टिप्पणियां पढ़ी जिनसे लोगों ने संपर्क किया था. अगर ऐसा सच में हो रहा है तो मैं चितिंत हूं लेकिन ऐसा कहने के लिए मेरे पास कोई ठोस सबूत नहीं हैं. आपको सबूतों की ज़रूरत होती है और मेरे पास नहीं हैं. "

एडम गिलक्रिस्ट का कहना है कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार सिर्फ सतर्कता से ही रोका जा सकता है. "जब तक आपके पास साक्ष्य नहीं हों तो अटकलें लगा कर कोई फायदा नहीं है, ये खेल के लिए भी अच्छा नहीं." अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एडम गिलक्रिस्ट काउंटी मिडलसेक्स के लिए खेलने लंदन में आए हैं जहां उन्होंने द डेली टेलीग्राफ अखबार के साथ बातचीत में ये कहा.

आईपीएल वित्तीय अनियमितताओं के कारण वैसे भी फिलहाल समाचारों में है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट असोसिएशन ने कहा है कि आईपीएल में किसी तरह की मैच फिक्सिंग नहीं हुई है. हालांकि बीच में ऐसी अटकलें थीं कि आईपीएल में मैच फिक्सिंग हुई है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह