1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल को माफ़ कर देंगे अफ़रीदी

२६ जनवरी २०१०

पाकिस्तान ट्वेन्टी 20 क्रिकेट के कप्तान शाहिद अफ़रीदी आईपीएल मुद्दे पर नरम पड़ गए हैं और कहते हैं कि अगर आईपीएल या चैंपियन्स लीग में भारत में खेलने का मौक़ा मिलेगा तो वह ज़रूर खेलेंगे.

https://p.dw.com/p/Lh5m
माफ़ कर दूंगातस्वीर: AP

हाल में आईपीएल 3 की आठ टीमों में से किसी ने भी शाहिद अफ़रीदी सहित किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर पर बोली नहीं लगाई. अफ़रीदी शुरू में काफ़ी ग़ुस्सा थे लेकिन अब कहते हैं कि वह इस्लाम धर्म के आदेशों के तहत माफ़ करने में यक़ीन रखते हैं.

Sohail Tanvir
मैं भी खेलूंगातस्वीर: AP

पाकिस्तान पैशन डॉट नेट नाम की वेबसाइट पर अफ़रीदी का एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है, "आईपीएल की नीलामी के बाद मैं बहुत ग़ुस्से में था और बहुत बुरा महसूस कर रहा था. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया था, वह बेहद अपमानजनक था और मेरी नज़र में ग़लत था. यह किसकी ग़लती है, मुझे नहीं मालूम."

अफ़रीदी ने कहा, "लेकिन एक मुसलमान होने के नाते मैं अपने पैग़ंबर के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहता हूं. इसलिए मैं इस मुद्दे को भूल जाना चाहता हूं, लोगों को माफ़ कर देना चाहता हूं." उन्होंने कहा कि अगर फिर मौक़ा मिलता है और सरकार इजाज़त देती है तो वह भारत जाकर खेलना चाहेंगे.

अफ़रीदी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत में जितने विवाद हैं, उससे कहीं ज़्यादा समानताएं हैं. ऐसे में दोनों देशों को रिश्ते बनाने पर ज़ोर देना चाहिए, न कि उन्हें तोड़ने पर. पाकिस्तान ट्वेन्टी 20 के कप्तान ने कहा कि वह भारत में खेलना पसंद करेंगे क्योंकि वहां के फ़ैन उन्हें बहुत पसंद करते हैं.

अफ़रीदी के मुताबिक़ भारत और पाकिस्तान में भले ही सरहद हो लेकिन यह सरहद इंसानियत को नहीं बांट सकता है.

इस बीच, आईपीएल 1 के सितारे सुहैल तनवीर ने भी कहा है कि अगर आईपीएल से बुलावा आता है, तो उन्हें वहां जाकर खेलने में कोई दिक़्क़त नहीं है.

तनवीर ने कहा कि अगर भविष्य में आईपीएल या चैंपियन्स लीग में खेलने का मौक़ा मिलता है तो वह ज़रूर भारत जाकर खेलना पसंद करेंगे. उन्होंने साफ़ किया कि भारत के प्रति उनकी कोई दुर्भावना नहीं है. तनवीर ने कहा कि 2007 में पहली बार और 2008 में आईपीएल के दौरान जब वह भारत गए तो वहां के लोगों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः महेश झा