1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आइवरी कोस्टः हमलों से थर्रा रहा है अबीजान

५ अप्रैल २०११

आइवरी कोस्ट में रात भर लड़ाई जारी रही. वतारा के वरिष्ठ सहयोगी ने कहा 48 घंटे में लड़ाई खत्म हो जाएगी. अलासाने वतारा राष्ट्रपति चुनावों में जीते हैं जबकि लॉरां ग्बाग्बो राष्ट्रपति पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.

https://p.dw.com/p/10nYQ
तस्वीर: AP

आइवरी कोस्ट की आर्थिक राजधानी अबीजान में मंगलवार को अलासाने वतारा की समर्थक सेना ने भारी हमले किए. मंगलवार तड़के मशीनगनों और भारी हथियारों की आवाजें अबीजान में गूंजती रहीं. ग्बाग्बो की सेना का राष्ट्रपति भवन पर कब्जा है.

अभी तक लॉरां ग्बाग्बो ने राष्ट्रपति पद से हटने के कोई संकेत नहीं दिए हैं. सोमवार रात फ्रांसीसी और संयुक्त राष्ट्र के हैलिकॉप्टरों ने अबीजान में राष्ट्रपति भवन, ग्बाग्बो के घर और सैन्य ठिकानों पर हमला किया. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा कि ग्बाग्बो आइवरी कोस्ट के आम लोगों को निशाना बना रहे हैं.

NO FLASH Elfenbeinküste Unruhen nach Wahl
कोई अंत नहींतस्वीर: picture alliance/dpa

वहीं वतारा के वरिष्ठ सहयोगी, समर्थक प्रधानमंत्री के प्रवक्ता गुइलाम सोरो ने दावा किया, "अगले कुछ घंटों में राष्ट्रपति निवास और राष्ट्रपति भवन अपने हाथ में ले लिया जाएगा. आज रात सैन्य अभियान खत्म होने की संभावना है."

सोरो का यह बयान ऐसे समय आया जब राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ग्बाग्बो को लोगों की इच्छा का सम्मान करने को कहा और "राष्ट्रपति पद पर दावा छोड़ने" की अपील की.

रॉयटर्स समाचार एजेंसी के मुताबिक पांच दिन से अबीजान में वतारा समर्थक सैनिक ग्बाग्बो समर्थकों के खिलाफ लड़ाई कर रहे हैं.

सोमवार को आइवरी कोस्ट के पश्चिमी शहर दुएकुए में एक सामूहिक कब्र मिली. वहीं आईसीआरसी ने कहा है कि वतारा समर्थक सेना के हमलों के बाद से अब तक 800 लोग मारे जा चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी