1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अलोंसो की राह में फेटल की दीवार

२४ सितम्बर २०१२

सेबास्टियन फेटल ने सिंगापुर में जीत के साथ इस साल के चैम्पियनशिप की दौड़ मे वापसी कर ली है. चैम्पिनयशिप की दौड़ में फिलहाल आगे चल रहे फर्नांडो अलोंसो के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती फेटल ही हैं.

https://p.dw.com/p/16DLa
तस्वीर: Reuters

इस साल फॉर्मूला वन की अभी छह रेस होनी बाकी हैं. दो हफ्ते बाद जापान में सूजूका की ट्रैक पर अगला मुकाबला है और उससे पहले अलोंसो फेटल से 29 अंकों से आगे हैं. फॉर्मूला वन के जानकार अब इसे दो बार चैम्पियन रह चुके सूरमाओं के बीच की जंग मानने लगे हैं.

रेडबुल के सेबास्टियन फेटल लगातार तीसरी बार चैम्पियन बनने की उम्मीद पर नजर गड़ाए हुए हैं हालांकि इस साल अभी उन्हें बस दो ट्रैक पर ही कामयाबी नसीब हुई है. सिंगापुर के मरीना बे स्ट्रीट सर्किट पर भी उनकी जीत में लुईस हैमिल्टन के रिटायर होने की बड़ी भूमिका रही. हैमिल्टन के चैम्पियन बनने की उम्मीदों को इस रिटायरमेंट से बड़ा धक्का लगा है.

Formel 1 Grand Prix Hockenheim Alonso Vettel
तस्वीर: Reuters

मैक्लारेन के जेन्सन बटन और फरारी के अलोंसो से आगे निकलने के बाद फेटल ने कहा कि चैम्पियनशिप की दौड़ में उनकी स्थिति अब कुछ अच्छी हो गई है. फेटल ने कहा, "हमें आगे और बेहतर करना होगा. मैक्लारेन अभी भी सबसे तेज कार है और फरारी ऑल राउंडर है. विश्वसनीयता अहम है, सूजूका एक मजेदार सर्किट है. साउबर भी वहां मजबूत हो सकते हैं." इसके साथ ही फेटल ने माना कि उनकी कार अब बेहतर हो गई है जो उन्हें और ज्यादा अंक दिला सकती है. फेटल ने कहा, "मैं कोई जीनियस नहीं हूं लेकिन मेरा फासला 10 अंक घटा है. यह एक नजदीकी मुकाबला है, अब लक्ष्य है फर्नांडो को पीछे छोड़ना."

मुकाबला अब फेटल और अलोंसो के बीच है यह मानने वालों में जेन्सन बटन भी हैं. अलोंसो के 194 अंक हैं और फेटल के 165. इसके बाद 149 अंक लेकर किमी राइक्कोनन हैं और फिर 142 अंक के साथ लुईस हैमिल्टन. इसके बाद बारी आती है मार्क वेबर की उनके 132 अंक हैं. अलोंसो से 75 अंक दूर जेन्सन बटन का कहना है, "सेबास्टियन को छोड़ किसी और के लिए (अलोंसो को पकड़ना) फिलहाल बहुत मुश्किल है. यह अब उन दोनों के बीच ही है लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग हैं जो कुछ कर सकते हैं."

Formel 1 Grand Prix Hockenheim Siegerpodest Alonso Vettel Button
तस्वीर: Reuters

अलोंसो के पास इस रेस में तीसरे नंबर पर आने के बाद भी खुश होने का मौका है क्योंकि उनकी कार उनका लगातार साथ दे रही है. हैमिल्टन की कार ने सिंगापुर में धोखा दिया तो फेटल की कार ने मोन्जा में. अलोंसो ने कहा, "यह मेरे साथ हमेशा नहीं हो सकता कि मेरा नजदीकी प्रतिद्वंद्वी रिटायर हो जाए, जैसा पिछले दो रेस में हुआ वह अंत तक नहीं होगा."

इटली का मीडिया भी मान रहा है कि अलोंसो की राह में सबसे बड़ी बाधा सेबास्टियन फेटल ही हैं. खेल अखबार गजेटा डेलो स्पोर्ट ने सोमवार को लिखा है, "सुपर सेब लौट आया है, अब फेटल अलोंसो के पीछे है."

हैमिल्टन पिछले सात ग्रां प्री में चार बार रिटायर होने पर मजबूर हुए हैं. हालाकि सिंगापुर में पोल पोजिशन से लेकर 23वें लैप तक उन्होंने खुद को सबसे आगे बनाए रखा और इससे पता चलता है कि उनके पास अभी भी मौका है. हैमिल्टन ने कहा है, "अब मुझे हर रेस में फर्नांडों से आगे रहना होगा और हर रेस में उनसे 10 अंक ज्यादा लेना होगा जिसके लिए मैं कोशिश करता रहूंगा."

उधर रेड बुल टीम के मुखिया क्रिस्टियान होर्नर का मानना है कि शीर्ष छह खिलाड़ियों में से सारे चैम्पियनशिप के दावेदार हैं. होर्नर ने कहा, "मुकाबला जारी है, यह बस फर्नांडो ही हैं जो हर ग्रां प्री के आखिर में उछल कर पोडियम पर आ जाते हैं. आपको इसमें मार्क को शामिल करना होगा, जेन्सन को शामिल करना होगा यहां तक कि किमी भी बहुत दूर नहीं हैं और निश्चित रूप से लुईस भी. अभी छह रेस होनी हैं और 150 अंक अभी जीते जाने बाकी हैं, बहुत खेल अभी बाकी है."

एनआर/एएम (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें