1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अलार्म क्लॉक जो उठाकर ही मानेगा

१० फ़रवरी २०१७

क्या आपको भी अलार्म बजने के बावजूद उठने में परेशानी होती है? क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो अलार्म ऑफ करके सो जाते हैं? क्लिक कीजिए...

https://p.dw.com/p/2XJq7
Symbolbild Wecker Schlaflose Nächte Schlaflosigkeit
तस्वीर: Fotolia/fottoo

लोग मजाक में कहते हैं कि स्नूज फीचर दुनिया के सबसे आलसी आदमी ने बनाया होगा. अलार्म क्लॉक का मकसद है उठना लेकिन अलार्म लगाने वाले के लिए यह सबसे मुश्किल काम है. इसलिए कंपनियां अलग अलग तरीके निकालती रहती हैं कि कैसे उठने की इस प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जाए. यह एक अनोखा तरीका है, देखिए...

यह अलार्म क्लॉक एक पायदान है और आपको उठाकर ही मानता है. असल में इसमें ना तो स्नूजिंग है और ना ही बंद करने का कोई स्विच. अगर आपको इस अलार्म को बंद करना है तो आपको इस पर खड़ा होना होगा. कम से कम तीन सेकंड का लगातार दबाव ही इस अलार्म को बंद कर सकता है. तो आप जब तक इस पर खड़े होकर इसे बंद नहीं करेंगे, अलार्म बजता रहेगा. क्या लगता है, काम करेगा यह आइडिया?

ये भी आजमाइए, सुबह जल्दी उठने के 8 नुस्खे