1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का कोसोवो में भव्य स्वागत

२२ मई २००९

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडन गुरूवार को जब कोसोवो पहुंचे तो लोगों ने उनका एक नायक के रूप में स्वागत किया. कोसोवो की आज़ादी की घोषणा के बाद किसी बड़े अमेरिकी अधिकारी की यह पहली कोसोवो यात्रा थी.

https://p.dw.com/p/HuyV
'कोसोवो को दी गई मान्यता वापस नहीं होगी'तस्वीर: DW / Beqiraj

सर्बिया का हिस्सा रह चुके कोसोवो की स्वतंत्रता का अमेरिका ने समर्थन किया था. हालांकि कोसोवो की आज़ादी का मुद्दा अभी भी विवादों में घिरा है. प्रिस्टीना में कोसोवो की संसद को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए कोसोवो की आज़ादी ही एकमात्र रास्ता था. उपराष्ट्रपति बाइडन ने जब कहा कि आपकी आज़ादी को कोई नहीं छीन सकता तो कोसोवो की संसद तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी.

US-Fizepräsident Joe Biden
इससे पहले किया था सर्बिया का दौरातस्वीर: picture-alliance/ dpa

उन्होंने भरोसा दिलाया है कि कोसोवो की आज़ादी का मुद्दा अमेरिकी प्रशासन की प्राथमिकताओं में है. जो बाइडन ने कहा,"मैं कहना चाहता हूं कि कोसोवो को एक देश के रूप में जो मान्यता दी गई है उसे वापस नहीं लिया जाएगा. जहां तक अमेरिकी नीति की बात है तो संयुक्त कोसोवो हमारी प्राथमिकता है."

इससे पहले जब जो बाइडन कोसोवो पहुंचे तो लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके काफ़िले के रास्ते में बड़े बड़े बैनरों पर लिखा था, हम आपका स्वागत और धन्यवाद करते हैं. जो बाइडन कोसोवो आने से पहले बोस्निया और सर्बिया का दौरा भी कर चुके हैं.

अल्बानियाई समुदाय की बहुलता वाला कोसोवो पहले सर्बिया का हिस्सा था लेकिन पिछले साल फ़रवरी में उसने स्वतंत्रता की घोषणा कर दी थी. अमेरिका में कोसोवो की आज़ादी का समर्थन करने वाले लोगों में जो बाइडन का स्वर मुखर था. कोसोवो की आज़ादी की घोषणा के बाद अमेरिका और यूरोपीय संघ के अधिकतर देशों ने कोसोवो को मान्यता दे दी थी लेकिन रूस और सर्बिया ने इससे इनकार कर दिया था. 60 देश अब कोसोवो को मान्यता देते हैं.

सर्बिया के नेताओं से मुलाक़ात के दौरान जो बाइडन ने स्पष्ट कर दिया था कि अमेरिका अपेक्षा नहीं करता कि सर्बिया कोसोवो को मान्यता दे. 1999 में नाटो देशों की सर्बिया पर बमबारी में अमेरिकी युद्धक विमानों ने भी हिस्सा लिया था. उस दौरान कोसोवो में अलगाववादी अल्बानियाई विद्रोही संगठनों के ख़िलाफ़ सर्बिया की सेना कड़ी कार्रवाई कर रही थी. कोसोवो के बाद बाइडन लेबनान के लिए रवाना होने वाले हैं जहां चुनाव से दो हफ़्ते पहले वह लेबनान को सैन्य मदद के मुद्दे पर एक घोषणा कर सकते हैं.

रिपोर्ट - एजेंसियां

संपादन - एस गौड़