1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में बंदूकधारी ने ली पांच जानें

१२ सितम्बर २०१०

अमेरिका के केंटकी में एक व्यक्ति ने की अपनी पत्नी समेत पांच लोगों की हत्या. छोटी सी बात पर हुए झगड़े के बाद चलाईं गोलियां. हत्याओं के बाद खुद की भी जान ली.

https://p.dw.com/p/PA1r
तस्वीर: AP

अमेरिका के केंटकी में शनिवार को एक व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर पांच लोगों की जान ले ली. मरने वालों में उसकी पत्नी और सौतेली बेटी शामिल हैं. इसके बाद इस व्यक्ति ने खुद को भी गोली मार ली.

यह हादसा केंटकी राज्य के पूर्वी हिस्से में ब्रीटहिट काउंटी में हुआ. ब्रीटहिट लेक्सिंगटन से 145 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में है. काउंटी के शेरीफ रे क्लेमंस ने बताया कि बंदूकधारी स्टैनली नीस कई घरों में घुसा और उसने लोगों पर अपनी शॉट गन से गोलियां दागीं. क्लेमेंस ने बताया कि मरने वालों में नीस की पत्नी का बॉयफ्रेंड भी है. बाकी लोगों का नीस के साथ कोई रिश्ता था या नहीं, यह पता नहीं चल पाया है.

क्लेमेंस ने कहा कि घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है. लेकिन घटना में मारे गए दो लोगों की रिश्तेदार शेरी ऐने का कहना था कि नीस और उसकी पत्नी के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ कि अंडे सही तरीके से नहीं बनाए गए हैं. झगड़े के बाद नीस को गुस्सा आ गया और उसने लोगों पर गोलियां चला दीं.

शेरी के मुताबिक गोलीबारी के एक चश्मदीद ने उन्हें बताया कि नीस को नाश्ता पसंद नहीं आया तो उसे गुस्सा आ गया और उससे बचने के लिए उसकी पत्नी छिपने के लिए पड़ोसी के यहां गई तो वह अपनी बंदूक लेकर पीछे पीछे गया और उसने पत्नी को गोली मार दी. उसके बाद उसने वहां मौजूद अपनी सौतेली बेटी और तीन अन्य लोगों को भी गोली मारी दी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी