1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"अमेरिका पाकिस्तान को यकीन दिला रहा कि भारत खतरा नहीं"

१७ जनवरी २०१८

पाकिस्तानी रक्षामंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान को यह यकीन दिलाने की कोशिश कर रहा है कि भारत खतरा नहीं है और पाकिस्तान को अपने पड़ोसी के साथ अपने रणनीतिक रुख में बदलाव करना चाहिए.

https://p.dw.com/p/2qxQQ
Symbolbild Grenze Indien Pakistan
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Singh

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने मंगलवार को दस्तगीर खान के हवाले से कहा, "लेकिन सच्चाई तो सच्चाई है. भारत की क्षमता और मंशा दोनों आज पाकिस्तान के प्रति शत्रुतापूर्ण है." खान ने कहा कि पाकिस्तान को बलि का बकरा बनाया जा रहा है, क्योंकि अमेरिका अफगानिस्तान में जीत नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा और सीमा पर भारत के "आक्रामक रुख" को अमेरिका वास्तविकता से कम आंक रहा है. उन्होंने सभी तरह की "गलतफहमी" को दूर करने के लिए अमेरिका से स्पष्ट रूप से बातचीत की मांग की. खान ने कहा, "यह समय अमेरिका और पाकिस्तान के साथ शिष्ट व स्पष्ट रूप से सभी चीजों पर बातचीत का है."

खान ने आरोप लगाया कि भारत ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर सामग्री और सेना जमा कर रखा है. उन्होंने कहा कि भारत आज तेजी से युद्ध करने वाला पड़ोसी है. उन्होंने 2017 को एलओसी उल्लंघन में और नागरिकों की हत्याओं को लेकर सबसे घातक साल बताया, "मौजूदा भारत सरकार द्वारा लगातार दुश्मनी भरे और पाकिस्तान विरोधी रुख से शांति के समर्थन के लिए जगह काफी कम हो गई है." खान का कहना है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान की निंदा भी तेज कर दी है.

नेशन डॉट कॉम पीके ने मंत्री के हवाले से कहा, "कुलभूषण जाधव का मामला दूसरे देशों में अशांति पैदा करने के प्रयास का प्रमाण है." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु देश है और वह अपनी व्यापक बचाव की नीति जारी रखेगा.

आईएएनएस/आईबी