1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिका ने सिख मंत्री से माफी मांगी

११ मई २०१८

एयरपोर्ट पर कनाडा के सिख कैबिनेट मंत्री की पगड़ी उतरवाने पर अमेरिका ने माफी मांगी है. कनाडा ने इस वाकये की आधिकारिक रूप से शिकायत की थी.

https://p.dw.com/p/2xXm5
Kanada, Navdeep Bains, Minister für Innovation
तस्वीर: picture-alliance/empics/The Canadian Press/D. Kawai

कनाडा के इनोवेशन, साइंस और इकोनॉमिक डेवलपमेंट मिनिस्टर नवदीप बैंस के मुताबिक अमेरिका के डेट्रॉयट एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया गया. अमेरिकी अधिकारियों ने बैंस ने पगड़ी उतारने को कहा. मामला 2017 का है, उस वक्त बैंस अमेरिकी प्रांत मिशिगन के गवर्नर से मिलकर वापस कनाडा लौट रहे थे. तभी सिक्योरिटी चेकिंग की मशीन का सायरन बज गया.

विमान पर चढ़ने से ठीक पहले एयरपोर्ट अधिकारियों ने बैंस को फिर से जांच के लिए बुलाया और पगड़ी उतारने को कहा. इसी दौरान बैंस ने अपना डिप्लोमैटिक पासपोर्ट निकाला और अमेरिकी अधिकारियों के सामने रख दिया. इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें बिना पगड़ी उतारे फ्लाइट में चढ़ने दिया.

समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए बैंस ने कहा, "मैं काफी व्यथित और निराश हुआ, हालांकि आखिर में मुझे उड़ने की इजाजत दी गई. ये जानकर कि मैं कौन हूं और ऐसा नहीं होना चाहिए." कनाडा के एक फ्रेंच अखबार से बात करते हुए बैंस ने कहा कि उनके लिए पगड़ी उतारना वैसे ही है, जैसे "कोई कहे कि अपने कपड़े उतारिए."

बैंस ने इसकी शिकायत कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड से की. फ्रीलैंड ने अमेरिकी अधिकारियों से शिकायत की. अमेरिकी अधिकारियों ने घटनाक्रम पर खेद जताया. बैंस ने माफी स्वीकार कर ली.

इस घटना के सामने आने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि अमेरिका के एयरपोर्ट अधिकारी जब एक मंत्री के साथ ऐसा कर सकते हैं तो आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार होता होगा. यह पहला मामला नहीं है जब अमेरिका में किसी विदेशी नेता को ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी समेत कई नेता ऐसे हालातों से गुजर चुके हैं.

ओएसजे/एमजे (एएफपी, एपी)