1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका ने एनएसजी में भारत का समर्थन किया

ओएसजे/आईबी (पीटीआई, एपी, एएफपी)७ जून २०१६

अमेरिका ने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत की सदस्यता का समर्थन किया है. अमेरिका ने परमाणु अप्रसार के मामले में भारत की सराहना भी की.

https://p.dw.com/p/1J20n
तस्वीर: Reuters/C. Barria

स्विट्जरलैंड से सीधे मैरीलैंड के एंड्रूज एयरफोर्स बेस पर लैंड करने के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा शुरू हुई. माना जा रहा है कि अगले दो दिन में विश्व के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच कई बड़े समझौते होगें.

भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान ही अमेरिकी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन्जामिन रोड्स ने कहा, "भारत के साथ नागरिक परमाणु समझौता करने के बाद और परमाणु सुरक्षा को लेकर भारत के साथ सहयोग करने पर बहुत ज्यादा समय लगाने के बाद" हम भारत की एनएसजी में सदस्यता का समर्थन करेंगे. फिलहाल चीन भारत की सदस्यता का विरोध कर रहा है. सोमवार को स्विट्जरलैंड ने भी नई दिल्ली की सदस्यता का समर्थन किया.

अमेरिका दौरे की अहमियत

समीक्षकों का मनना है कि जनवरी में राष्ट्रपति पद छोड़ने से पहले ओबामा भारत के साथ रिश्ते और गहरे करना चाहते हैं. अमेरिका की दोनों अहम राजनैतिक पार्टियों में भी इस पर कोई मतभेद नहीं है. व्हाइट हाउस में ओबामा और मोदी का लंच इसी कड़ी का हिस्सा है.

भारत और अमेरिका के बीच फिलहाल 120 अरब डॉलर का आपसी कारोबार है. वॉशिंगटन इसे 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना चाहता है.

बुधवार को मोदी अमेरिकी संसद, कांग्रेस के संयुक्त सदन को संबोधित करेंगे. वह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. इसके बाद मोदी के सम्मान में एक रिसेप्शन रखा गया है. भारतीय प्रधानमंत्री अमेरिकी कारोबारियों और वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे. अमेरिका में 30 लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं.

नरेंद्र मोदी फिलहाल पांच देशों की यात्रा पर हैं. अफगानिस्तान, कतर और स्विट्जरलैंड के बाद वह अमेरिका पहुंचे हैं. अमेरिका से वे मेक्सिको जाएंगे.