1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका जाने वाले विमानों में विस्फोटक

२९ अक्टूबर २०१०

अमेरिका जाने वाले दो मालवाहक विमानों में विस्फोटक डिवाइस के पैकेज मिले. एक ब्रिटेन में और दूसरा दुबई में पकड़ा गया. ब्रिटेन और अमेरिका में हाई एलर्ट. एमरिट्स के विमान को लड़ाकू विमानों ने घेरकर जबरन उतरवाया.

https://p.dw.com/p/PuHf
तस्वीर: AP/Airbus/Computer graphics

एक पैकेज दुबई में फेड एक्स के कार्गो विमान में मिला. अधिकारियों का कहना है कि कार्गो विमान के जरिए शिकागो पर हमला करने के लिए विस्फोटक भेजे जा रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि अल कायदा शिकागो के यहूदी संस्थानों को निशाना बनाने की फिराक में था.विस्फोटक से भरा दूसरा पैकेज लंदन के पास ईस्ट मिडलैंड्स में यूनाइटेड पार्सल सर्विस के विमान में मिला. यह पैकेट भी यमन से भेजा गया. इस पर भी शिकागो के यहूदी संस्थान का पता लिखा हुआ है.

राष्ट्रपति ओबामा ने मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए कहा, ''शुरूआती जांच में यह साफ हो गया है कि दोनों पैकजों में विस्फोटक उपकरण थे.'' ब्रिटेन की गृह मंत्री थेरेसा मे ने कहा, "सुरक्षा ब्रिटेन की पहली प्राथमिकता है. हम अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के संपर्क में हैं. यह प्रक्रिया जारी रहेगी.''

Barack Obama in Cairo
तस्वीर: AP

अब अमेरिका और ब्रिटेन के हर हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अमेरिका ने यमन से आने वाले कार्गो विमानों की एंट्री रद्द कर दी है. अमेरिका और ब्रिटेन के हवाई अड्डों पर उतरने वाले कार्गो विमानों की सघन तलाशी ली जा रही है.

यही वजह है कि यमन से चले एमरिट्स एयरलाइंस के एक विमान को अमेरिका कनाडा की सीमा पर दो लड़ाकू विमानों ने घेर लिया. एमरिट्स के यात्री विमान पर सामान लादा गया था. खतरे को देखते हुए अमेरिका लड़ाकू विमानों एमरिट्स की फ्लाइट को जबरन न्यू यॉर्क सिटी में उतरवा दिया. बाद में विमान की सघन तलाशी ली गई.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें