1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
फिल्म

अभिनेता धर्मेंद्र काम बंद नहीं करना चाहते

८ दिसम्बर २०१७

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र शुक्रवार को 82 वर्ष के हो गए. इस उम्र में भी बॉलीवुड के 'यमला, पगला, दीवाना' का काम बंद करने का कोई विचार नहीं है.

https://p.dw.com/p/2p1YX
Indien Film Yamla Pagla Deewana
यमला पगला दीवाना 2 के मौके पर सनी और बॉबी के साथ धर्मेंद्रतस्वीर: DW/P. Tewari

अनुभवी अभिनेता ने कहा कि वह आलसी नहीं बनना चाहते, बल्कि काम जारी रखना चाहते हैं. धर्मेंद्र ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'ड्रीम कैचर' की नई दिल्ली में शूटिंग के समय आईएएनएस से कहा था, "मेरा जुनून और प्यार है काम करना. मुझे काम पसंद है. काम के बिना मैं आलसी बन जाऊंगा. मै सक्रिय रहना चाहता हूं."
इस मौके पर उनकी पत्नी अभिनेत्री एवं राजनीतिज्ञ हेमा मालिनी ने उनके स्वस्थ जीवन और खुशियों की कामना की. हेमा ने धर्मेद्र के साथ अपनी कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं, "धर्मजी के जन्मदिन पर, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं. भगवान का उनपर आशीर्वाद बना रहे. हमारी कुछ शुरुआती तस्वीरों में से एक."


धर्मेद्र और हेमा 'बर्निग ट्रेन', 'शोले', 'नसीब' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों वर्ष 1979 में शादी के बंधन में बंधे और उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं.
पंजाब से जुड़े धर्मेंद्र ने वर्ष 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' के साथ मनोरंजन-उद्योग में कदम रखा था. वह जल्द ही मनोरंजन उद्योग में छह दशक पूरा करने वाले हैं. इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया. धर्मेंद्र का कहना है कि वह कलाकारों के बीच तुलना पसंद नहीं करते हैं. उनका कहना है कि हम सभी को दर्शकों से मिलने वाला प्यार हमारे लिए पर्याप्त है. 
धर्मेंद्र को उनकी सादगी, नम्रता और जड़ों से जुड़े रहने के लिए जाना जाता है. वे इन दिनों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ 'यमला, पगला, दीवाना: फिर से' की शूटिंग में व्यस्त हैं. दोनों उनकी पहली पत्नी की संतानें हैं.
आईएएनएस