1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'सेव द चिल्ड्रन' पर आतंकी हमला, 4 की मौत

२४ जनवरी २०१८

अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में आंतकियों ने ब्रिटेन की चैरिटी संस्था सेव द चिल्ड्रन को निशाना बनाया. इस हमले पर चार लोगों की मौत हुई और 12 अन्य घायल हुए हैं.

https://p.dw.com/p/2rR3M
Afghanistan Anschlag in Jalalabad
तस्वीर: Reuters/Parwiz

अधिकारियों के मुताबिक चैरिटी संस्था "सेव द चिल्ड्रन" के दफ्तर पर हुए हमले में चार लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो हमलावर समेत एक अफगान सुरक्षा बल का सदस्य और एक आम नागरिक भी शामिल है. अधिकारियों के मुताबिक हमला स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू हुआ था. स्थानीय बेवसाइट के मुताबिक दफ्तर के गेट के बाहर एक हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया. इसके बाद बंदूकधारी परिसर के अंदर पहुंचे और अंधाधुध गोलियां चलानी शुरू कर दीं, इसके चलते वहां खड़ी गाड़ियों में भी आग लग गई.

अफगानिस्तान के एक पत्रकार ने जलती हुई बिल्डिंग का वीडियो शेयर किया है जहां इस चैरिटी संस्था का दफ्तर स्थित था. इस बिल्डिंग में अन्य चैरिटी और समाज सेवी संस्थाओं के दफ्तर हैं. "सेव द चिल्ड्रन" के एक अधिकारी ने इस हमले को बेहद ही खौफनाक बताया है. संस्था के मुताबिक जलालाबाद के इस दफ्तर में करीब 100 लोग काम करते हैं लेकिन हमले के वक्त कितने लोग मौजूद थे इसकी पुख्ता जानकारी अब तक प्राप्त नहीं हुई है.

अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पाकिस्तान सीमा से लगा नांगरहार प्रांत अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है. हाल में ही आतंकियों ने काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल को निशाना बनाया था जिसमें 22 लोगों की जान चली गई थी.

"सेव द चिल्ड्रन" अफगानिस्तान में बीते कई दशकों से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है. अफगानिस्तान दुनिया भर में समाज सेवी संस्थाओं के लिए एक खतरनाक देश बना हुआ है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 में यहां 17 समाजसेवी कार्यकर्ताओं को मार दिया गया, 33 घायल हुए और 47 का अपहरण कर लिया गया. 

एए/आईबी (डीपीए, एएफपी)