1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आतंकवाद

इस्तांबुल का संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार

१७ जनवरी २०१७

न्यू ईयर पार्टी के दौरान नाइटक्लब पर हमला करने वाला संदिग्ध तुर्की में गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक संदिग्ध उज्बेकिस्तान है और अफगानिस्तान में ट्रेनिंग ले चुका है.

https://p.dw.com/p/2VvEe
Istanbul Türkei mutmaßlicher Terrorist verhaftet
तस्वीर: picture alliance/Zumapress

तुर्की की राजधानी अंकारा में प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दिरिम ने संदिग्ध की गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने कहा, "नए साल की पूर्व संध्या पर मनोरंजन वाली एक जगह पर हमला कर कई जानें लेने वाला नकाबपोश आतंकी पकड़ा जा चुका है. अब पता चलेगा कि उसके पीछे कौन सी ताकतें हैं."

इस्तांबुल के नाइटक्लब में 31 दिसंबर की रात हुए आतंकी हमले में 39 लोग मारे गए थे. मृतकों में दो भारतीय नागरिक भी थे. हमलावर ने नाइटक्लब में एके-47 से फायरिंग की. इस्तांबुल के गर्वनर वासिप साहिन के मुताबिक संदिग्ध 34 साल का उज्बेकी नागरिक है. उसका नाम अब्दुलकादिर माशारिपोव है. गर्वनर ने बताया कि माशारिपोव जनवरी 2016 में तुर्की में दाखिल हुआ. तुर्की आने से पहले वह अफगानिस्तान में ट्रेंनिंग भी ले चुका था. अधिकारियों का दावा है कि संदिग्ध अपराध कबूल कर चुका है. उसके फिंगरप्रिंट भी मेल खा रहे हैं. इस्तांबुल के गर्वनर ने यह भी बताया कि माशारिपोव एक प्रशिक्षित आतंकवादी है, जो चार भाषाएं बोलता है.

Turkei Festnahme von Abdulgadir Masharipov mutmaßlicher Attentäter
तुर्क मीडिया में छपी तस्वीरेंतस्वीर: Reuters/DHA

हमले के बाद से तुर्की में बड़े पैमाने पर जांच चल रही थी. जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों के 7,200 घंटे की फुटेज चेक की गई. स्पेशल युनिट समेत 2,000 पुलिसकर्मी जांच में जुटे रहे. पुलिस ने संदिग्ध के अपार्टमेंट से 1,97,000 डॉलर की नकदी और दो बंदूकें भी जब्त की हैं. सोमवार देर शाम इस्तांबुल के एक पॉश इलाके में छापा मार कर उसे गिरफ्तार किया गया. तुर्की के मीडिया में छपी तस्वीरों में संदिग्ध बुरी तरह घायल दिख रहा है. उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं और कमीज पर खून के धब्बे भी दिखाई पड़ रहे हैं. एनटीवी के मुताबिक संदिग्ध ने गिरफ्तारी से बचने के लिए संघर्ष किया.

पुलिस ने किर्गिस्तान के एक शख्स समेत तीन महिलाओं को भी हिरासत में लिया है. महिलाएं सोमालिया, सेनेगल और मिस्र की है. संदिग्ध आतंकी के चार साल के बेटे को सुरक्षा में रखा गया है.

हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट पहले ही ले चुका है. आईएस का कहना है कि उत्तर सीरिया में तुर्क सेना की कार्रवाई का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया. तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनादुलु के मुताबिक पुलिस ने इस्तांबुल में कुछ और जगहों पर भी छापे मारे हैं. पुलिस को शक है कि शहर में इस्लामिक स्टेट से जुड़े कई उज्बेक नागरिक हैं.

ओएसजे/आरपी (एपी, एएफपी)