1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अपने ही घर में खिसियाती श्रीलंकाई टीम

८ अगस्त २०१७

श्रीलंका की क्रिकेट टीम अपने ही घर में मजाक का पात्र बन गई है. फैंस के साथ श्रीलंका सरकार के भी अपनी टीम की खिंचाई कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/2hruk
Cricket Sri Lankas Mannschaft
तस्वीर: Getty Images/AFP/L. Wanniarachchi

जून में हुई चैंपियंस ट्रॉफी से श्रीलंका की टीम बहुत ही जल्दी बाहर हो गई. फिर सबसे निचली रैंकिंग वाली जिम्बाब्वे की टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में वनडे सीरीज हरायी. और अब टीम बुरी तरह दो टेस्ट मैच भारत से हार चुकी हैं. पहला 304 रन से, दूसरा एक पारी और 53 रन से. टीम के इस खराब प्रदर्शन से फैन्स आहत हैं.

फैन्स सोशल मीडिया के जरिये अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "टीम भारत के खिलाफ बहुत जल्दी हार गई क्योंकि वह पांचवें दिन राष्ट्रीय छुट्टी होने की वजह से खेलना ही नहीं चाहती थी."

श्रीलंका सरकार के मंत्री हर्षा डी सिल्वा भी टीम की खिंचाई करने वालों में शामिल हुए. सिल्वा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और ट्वीट किया, "विराट कोहली से कहा कि भारतीय क्रिकेट अगले टेस्ट से श्रीलंका पर नरमी बरते. 600 कुछ ज्यादा ही है."

टीम पर कई चुटकुले भी बने हैं. एक है: श्रीलंका के खिलाड़ी सबसे अच्छा प्रदर्शन कहां करते हैं? इसका जबाव दिया गया है, विज्ञापन में. एक तंज में कहा गया कि अगर आप मैच के दौरान टॉयलेट जाएं और वापस लौटें, तब तक श्रीलंका की टीम ऑल आउट हो चुकी होगी.

तीखी आलोचना के बीच टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों से कहा कि वे इससे प्रभावित न हों. टीम के मेंटर अरविंदा डी सिल्वा के मुताबिक खिलाड़ियों को ऐसी आलोचना की परवाह किये बिना शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट पर ध्यान देना चाहिए. 2015 में महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के संन्यास लेने के बाद से श्रीलंकाई टीम की हालत बेहद खस्ता है.

(खेलों से कमाई का रिकॉर्ड)

ओएसजे/एनआर (एएफपी)