1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कला

अजगर के पेट से मिला लापता किसान

३० मार्च २०१७

इंडोनेशिया में एक लापता किसान का शव अजगर के पेट में मिला है. यह घटना लोगों के लिये हैरानी भरी है क्योंकि वहां पाये जाने वाले अजगर आमतौर पर इंसानों पर हमला नहीं करते.

https://p.dw.com/p/2aJnM
Python molurus bivittatus
तस्वीर: picture alliance/Arco Images G

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में रहने वाला 25 वर्षीय किसान अकबर पिछले तीन दिनों से लापता था. तीन दिन पहले वह घर से खेत के लिये निकाला था लेकिन वापस नहीं आया. इसके बाद परिवार और गांव-वालों ने उसकी खोज शुरू की. इस दौरान स्थानीय लोगों को मोटे पेट वाला रेंगता हुआ 24 फुट लंबा अजगर दिखाई दिया और उसका पेट काटने पर अकबर का समूचा शव बरामद हुआ. गांव के अधिकारी जुनैदी ने बताया, "अजगर को देखकर हमें शक हुआ कि अकबर को इसने निगल लिया होगा, क्योंकि पास में ही फल, अकबर के औजार और जूते पड़े मिले थे." जुनैदी ने कहा कि अकबर पर अजगर ने पीछे से हमला किया होगा क्योंकि शव की पीठ पर चोट के निशान हैं. हालांकि इंडोनेशिया के इस हिस्से में अजगरों का होना सामान्य बात है लेकिन शायद ही कभी ऐसे विशाल सांप ने लोगों पर हमला किया होगा. गांव वालों ने बताया कि ऐसी घटनायें इस इलाके में पहले कभी सुनने में नहीं आयीं.

दक्षिणपूर्व एशिया के ये अजगर दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से एक हैं. ये अजगर खास तौर पर अपने शिकार को तेजी से लपेटे में लेने के लिये मशहूर हैं जिससे शिकार का दम घुट जाता है जिसके बाद वे उसे निगल लेते हैं.

एए/एके (एपी, एएफपी)