1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अगले साल से बिकेगी उड़ने वाली कार

३ अप्रैल २०१२

उड़ती कार, कल्पना के बादलों से निकल सच्चाई की सड़कों पर आ गई है. अमेरिकी कंपनी की बनाई फ्लाइंग कार ने पहली उड़ान भरी. कार में फोल्ड होने वाले डैने लगे हैं, जो खाली सड़क मिलते ही खुलकर कार को एयरक्राफ्ट बना देते हैं.

https://p.dw.com/p/14Wwl
तस्वीर: AP

कार का नाम ट्रांजिशन है. सड़क पर चलते चलते आकाश में उड़ जाने वाली कार 1,400 फुट की ऊंचाई पर उड़ान भर रही है. ट्रांजिशन सड़क पर 112 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से दौड़ेगी और आकाश में 185 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भरेगी. कंपनी के मुताबिक कार का एवरेज या माइलेज भी जबरदस्त है. एक लीटर पेट्रोल में गाड़ी 15 किलोमीटर चलेगी.

इसे उड़ाने और चलाने के लिए खास किस्म का लाइसेंस लेना होगा. कार बनाने वाली मैसाचुसेट्स की कंपनी टेराफुगी के मुताबिक मालिक को एक टेस्ट पास करना होगा. साथ ही उसे 20 घंटे तक इसे उड़ाने का अनुभव जुटाना होगा, तब जाकर फ्लाइंग कार का लाइसेंस मिलेगा. अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिस्ट्रेशन ने कार को लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट की श्रेणी में रखा है. इसके लिए कई नियम लचीले किए गए हैं.

कंपनी को अब तक 100 कारों के ऑर्डर मिल चुके हैं. फ्लाइंग कार के शौकीन 10 हजार डॉलर का एडवांस भी दे चुके हैं. इस हफ्ते कंपनी ट्रांजिशन को न्यूयॉर्क ऑटो शो में उतारेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि कार की कीमत करीब 2,79,000 डॉलर होगी, यानी करीब 1.42 करोड़ रुपये.

Flugauto
तस्वीर: AP

उड़ने वाली कार का ख्याल हमेशा से इंसान को गुदगुदाता रहा है. अमेरिका में 1930 से उड़ने वाली कारें बनाने की कोशिशें शुरू हुई. एयरलाइंन उद्योग के विश्लेषक और आरडब्ल्यू मैन एंड कंपनी के मालिक रॉबर्ट मैन कहते हैं, कि टेराफुगी ने इस ओर बड़ी सफलता हासिल की है. ट्रांजिशन को बनाने में अमेरिकी सरकार ने भी काफी मदद की. कई नियमों से राहत दी गई. कार में विशेष किस्म के टायर और शीशे लगे हैं, ताकि उसका वजन कम रखा जा सके. फ्लाइंग कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी नहीं लगा है. लेकिन सुरक्षा मानकों पर कार की जांच चल रही है. यह जरूरी है कि कार फेडरल सेफ्टी स्टैंडर्ड के क्रैश टेस्ट पर खरी उतरे.

रिपोर्टः एपी/ ओ सिंह

संपादनः एन रंजन