1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अक्षय के साथ काम कर मजा आयाः ऐश्वर्या

२० अक्टूबर २०१०

अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में हैं, लेकिन साथ में वे सिर्फ एक ही फिल्म खाकी कर पाए. लेकिन अब एक बार फिर एक्शन रिप्ले में दोनों साथ साथ हैं. ऐश कहती हैं कि अक्षय के साथ काम कर मजा आया.

https://p.dw.com/p/PiWx
अक्षय के साथ ऐशतस्वीर: AP

अक्षय के साथ ज्यादा काम न करने के बारे में ऐश्वर्या राय का कहना है कि हीरो-हीरोइन का चयन स्क्रिप्ट के मुताबिक होता है और यह काम निर्माता-निर्देशक ही करते हैं. उन्हें अक्षय के साथ फिल्म करने में कोई परेशानी नहीं है बल्कि मजा ही आता है.

कंसेप्ट अच्छा लगा

एक्शन रिप्ले साइन करने की वजह पूछने पर ऐश्वर्या कहती हैं, "फिल्म का कंसेप्ट मुझे बहुत अच्छा लगा. टाइम मशीन से अतीत या भविष्य में जाने का विचार ही रोमांचित कर देता है. इस कारण मैंने फिल्म के लिए हां कहा." वैसे ऐश्वर्या ने कॉमेडी फिल्म लंबे समय से नहीं की है और यह भी इस फिल्म को करने का प्रमुख कारण है.

वर्तमान से खुश हूं

जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि उन्हें टाइम मशीन मिल जाए तो वे अतीत की यात्रा करना पसंद करेंगी या भविष्य की, तो ऐश्वर्या ने जवाब दिया, "मैं अपने वर्तमान से बेहद खुश हूं." एक्शन रिप्ले के हीरो अक्षय कुमार ने विपुल शाह के साथ कई फिल्में की हैं, लेकिन ऐश्वर्या का उनके साथ काम करने का यह पहला अवसर है. विपुल की तारीफ करते हुए ऐश कहती हैं, "विपुल बेहद सुलझे हुए निर्देशक हैं और कलाकार को पूरी लिबर्टी देते हैं. उनके सेट पर किसी किस्म का तनाव नहीं रहता है."

अक्षय और मैं लड़ते रहते हैं

फिल्म के बारे में ऐश्वर्या कहती हैं, "यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें मैं और अक्षय शादी के कई वर्षों बाद भी लड़ते रहते हैं. हमारा बेटा टाइम मशीन के जरिए उस दौर में जाता है जब हमारी शादी नहीं हुई थी. वह किस तरह से हमारी अरेंज मैरिज को लव मैरिज में बदलने की कोशिश करता है, इस बात को फिल्म में हास्य के जरिए दिखाया गया है."

प्रचार के लिए टीवी बेहतरीन माध्यम

वर्तमान में सारे कलाकार टीवी के जरिए फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं और ऐश्वर्या इसे सही मानती हैं. उनका कहना है कि टीवी के जरिए देश-विदेश में बैठे करोड़ों दर्शकों तक बात पहुंच जाती है, इसलिए इन दिनों सारे कलाकार छोटे परदे पर अपनी फिल्म को प्रचारित करते हैं.

इंटरव्यूः समय ताम्रकर (सौजन्य वेबदुनिया)

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें