1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अकरम ने सचिन की तारीफ़ के पुल बांधे

१६ सितम्बर २००९

ट्रायएंगुलर सीरिज़ में तेंदुलकर के प्रदर्शन पर तारीफ़ों के फूलों की बरसात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि सचिन पुरानी शराब की तरह हैं जो वक़्त के साथ और ज़ायकेदार हो रही है. तेंदुलकर आईसीसी टॉप 10 लिस्ट में भी वापस लौटे.

https://p.dw.com/p/JhVI
कमाल की रिवर्स स्वीपतस्वीर: AP

तेंदुलकर के बेहतरीन प्रदर्शन से ख़ुश नज़र आ रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने कहा है कि सचिन पुरानी शराब की तरह हैं जो समय के साथ और बेहतर होती जा रही है.

अकरम ने कहा, '' उम्र के साथ उनके प्रदर्शन में और निखार आ रहा है. वक़्त के साथ वह और महान होते जा रहे हैं. मुझे नहीं पता कि वह क्रिकेट खेलना कब बंद करेंगे. वह कमाल के खिलाड़ी हैं. अपने करियर के आखिर में सचिन बल्लेबाज़ी के हर संभव रिकॉर्ड को तोड़ देंगे."

Sachin Tendulkar Cricket Spieler Indien
सेंचुरी भी कमाल, खेल भी कमालतस्वीर: AP

श्रीलंका के ख़िलाफ़ 46 रनों की जीत में अकरम ने सचिन की पारी को अहम बताया और कहा कि धोनी, युवराज, द्रविड़ की अच्छी बल्लेबाज़ी के बावजूद फ़ाइनल मैच सिर्फ़ 'सचिन का शो' था. अकरम ने कहा कि सचिन पूरी तरह फ़िट नज़र आते हैं. उमस भरी परिस्थितियों में ऐसी पारी खेलना और वो भी इस उम्र में उनकी फ़िटनेस बयान करता है. अकरम के मुताबिक़ युवा खिलाड़ियों को सचिन तेंदुलकर से सीख लेनी चाहिए.

श्रीलंका के ख़िलाफ़ फ़ाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर ने 133 गेंदों पर 138 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. वनडे मैचों में सचिन का यह 44वां शतक था और उन्होंने श्रीलंका में तीन देशों की सीरिज़ में कुल 211 रन बनाए. त्रिकोणीय श्रृंखला में इसी प्रदर्शन की बदौलत 10 महीने बाद सचिन दुनिया के 10 टॉप बल्लेबाज़ों की लिस्ट में वापस लौटे हैं. तेंदुलकर पांच पायदान ऊपर चढ़कर अब सातवें स्थान पर आ गए हैं.

पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरिज़ के बाद तेंदुलकर आईसीसी के टॉप 10 वनडे बल्लेबाज़ों की सूची से बाहर खिसक गए थे. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले तीन वनडे मैचों में सचिन नहीं खेले थे हालांकि भारत ने यह सीरिज़ 5-0 से जीत ली थी. सात मैचों की वनडे सीरिज़ के आख़िरी दो मैच मुंबई हमले के बाद सुरक्षा वजहों से नहीं हो पाए थे.

इस समय आईसीसी के टॉप 10 वनडे बल्लेबाज़ की लिस्ट में महेन्द्र सिंह धोनी सबसे ऊपर हैं और दूसरे स्थान पर युवराज सिंह हैं. युवराज के करियर में पहली बार आईसीसी वनडे लिस्ट में वह इतना ऊपर हैं. भारत के सलामी बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर दोनों ही दो पायदान नीचे गिरे हैं. सहवाग 9वें स्थान पर हैं जबकि गंभीर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं. चोट की वजह से दोनों बल्लेबाज़ इस सीरिज़ में नहीं खेल पाए. एक मैच नहीं खेलने पर एक खिलाड़ी अपनी रेटिंग का एक फ़ीसदी खो देता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल