1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिलेरी क्लिंटन के नग्न पुतले पर बवाल

१९ अक्टूबर २०१६

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हिलेरी क्लिंटन के एक पुतले पर बवाल हो गया. यह नग्न पुतला मंगलवार सुबह एक सबवे स्टेशन के बाहर खड़ा दिखा.

https://p.dw.com/p/2RQNk
USA Chicago Kostümladen Trump und Hillary Masken
तस्वीर: DW/M. Santos

पहले पहल तो लोगों ने इसके मजे लिए लेकिन एक महिला ने जब पुतले को गिरा दिया तो बवाल शुरू हो गया. इस महिला ने न सिर्फ पुतले को गिरा दिया बल्कि लोगों को उठाने तक नहीं दिया. इसके बाद कुछ लोग उसका विरोध करने लगे और विवाद बढ़ गया. देखिए वीडियो.

मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पहले भी ऐसा हो चुका है जब एक उम्मीदवार का नग्न पुतला बाजारों में लगा दिया गया. पहले ऐसा रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के साथ हुआ था. अगस्त में एक कलाकार ने ऐसे पुतले बनाकर कई शहरों में लगा दिए थे. बाद में शहर प्रशासन ने उन्हें हटाया था. लेकिन ट्रंप के पुतलों के साथ किसी तरह का बुरा व्यवहार देखने को नहीं मिला था. लोगों ने उसे मजाक में ही लिया था. उसके साथ फोटो खिंचाए थे और हंसते हुए उसके पास से गुजर गए थे. क्लिंटन के पुतले को लेकर तो बहुत बद्तमीजी देखने को मिली. इसी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पुतले के कूल्हों पर किस तरह थप्पड़ मार रहा है.

यहां देखिए, ट्रंप के पुतले के साथ क्या हुआ था

जब अमेरिका में दिखे ट्रंप के नंगे पुतले

क्लिंटन का यह पुतला एंथनी सिओली ने बनाया है. पुतले को गिराने वाली महिला ने अपना नाम नैन्सी बताया. वह एक म्यूजियम में काम करती हैं. उनका कहना था कि यह एक अश्लील पुतला है.

यह भी देखें: हिलेरी क्लिंटन की जिंदगी में आए कितने तूफान