1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लेस्बियन लव स्टोरी पर भारत की पहली वेब सीरीज

विवेक कुमार३० अगस्त २०१६

बात है 90 के दशक की. तब ना गूगल था, ना स्मार्टफोन. ना चैटिंग था ना वीडियो. तब दो लड़कियों को एक दूसरे से प्यार हुआ था. उन्हीं की कहानी 'द अदर लव स्टोरी' नाम से यूट्यूब पर है.

https://p.dw.com/p/1JrqS
Bangalore Queer Pride Parade Indien 2012
तस्वीर: Manjunath Kiran/AFP/Getty Images

भारत की यह पहली लेस्बियन लव स्टोरी है जो वेब सीरीज के जरिए दिखाई जा रही है. इसके 12 एपिसोड होंगे. कहानी 90 के दशक में एक शहर में रहने वाली दो लड़कियों की है जिन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया. यानी तब की बात है जब न इंटरनेट घर घर तक पहुंचा था, न ही स्मार्टफोन हाथ हाथ में हाजिर था. तब आद्या और अचल एक दूसरे की मोहब्बत में गिरफ्तार हो गई थीं. उन दोनों के एक दूसरे के दिल तक राह बनाने की इस कहानी का नाम है द अदर लव स्टोरी. वीडियो देखिए...

भारत में इस तरह की कहानी को पर्दे पर दिखाना आसान काम नहीं होता है. इसलिए इस सीरीज को बनाने वालों ने यूट्यूब का सहारा लिया है. अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने लिखा है, "निवेशक तो इस तरह के विषय को छूना भी नहीं चाहते थे. काफी मुश्किलों से गुजरने के बाद आखिर क्राउडफंडिग का सहारा लेना पड़ रहा है."

जानिए, LGBT की ABCD