1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धमाके में स्वाहा हो गया फेसबुक का अरबों का रॉकेट

विवेक कुमार२ सितम्बर २०१६

फेसबुक के 20 करोड़ डॉलर एक धमाके में स्वाहा हो गए. यह धमाका एक रॉकेट में हुआ जिसे अंतरिक्ष में भेजा जाना था. इस रॉकेट का मकसद अफ्रीका में मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराना था.

https://p.dw.com/p/1Juwf
USA Falcon 9 SpaceX Rakete Start zur ISS
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/J. Raoux

अमेरिका के केप केनेवरल में गुरुवार सुबह इस रॉकेट को स्पेस में भेजा जाना था. लेकिन स्पेसएक्स फाल्कन 9 नाम के इस रॉकेट में उड़ान से पहले ही धमाका हो गया और सब तबाह हो गया. आप भी देखिए यह बेहद नाटकीय वीडियो..

धमाका इतना जोरदार था कि दो मील दूर घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिल गए थे. इस धमाके में फेसबुक के 20 करोड़ डॉलर भी स्वाहा हो गये. यह एमोस-6 सैटलाइट था जो शनिवार को अंतरिक्ष में भेजा जाना था. स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने बताया कि धमाके की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस उपग्रह का मकसद अफ्रीका के 14 देशों में मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराना था. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि यह एक निराशाजनक वाकया था.

क्या आपको पता है, अंतरिक्ष में भी उगते हैं फूल और सब्जियां