तुर्की के शहर इस्तांबुल में एक नाइट क्लब में नए साल की पार्टी के दौरान हुए हमले में 39 लोग मारे गए. मरने वालों की याद में देश शोक में डूबा है और हमले की चपेट में आए कई घायलों का इलाज चल रहा है. हमलावर की तलाश जारी है.
दक्षिणी फ्रांस में दो जगहों पर आतंकवादी हमला हुआ. इस्लामिक स्टेट के करीबी माने जा रहे हमलावर ने पहले एक पुलिसकर्मी को गोली मारी फिर एक सुपरमार्केट में घुसकर लोगों को बंधक बनाया.
इस्लामिक स्टेट ने फ्रांस के बंधक कांड की जिम्मेदारी ली है. तीन लोगों को मारने वाले हमलावर पर अपनी मां की पुकार का भी असर नहीं हुआ.
इस्लामिक स्टेट के खात्मे के बाद अब सीरिया में विदेशी ताकतें खुलकर लड़ती दिख रही हैं. एक तरफ सीरिया, रूस और ईरान हैं, तो दूसरी तरफ अमेरिका और इस्राएल. तुर्की तीसरा धड़ा है.