1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रंप के ट्वीट से किम सावधान रहेंगे: निकी हेली

८ जनवरी २०१८

यूएन में अमेरिकी राजदूत निकी हेली ने कहा है कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का 'परमाणु बटन' वाला ट्वीट दुनिया को सुरक्षित रखने में मदद करेगा क्योंकि इसके चलते उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन हमेशा सावधानी बरतेंगे.

https://p.dw.com/p/2qTp2
Nikki Haley
तस्वीर: picture-alliance/M.Altaffer

हेली ने रविवार को एबीसी न्यूज से कहा, "हम हमेशा उन्हें याद दिलाना चाहते हैं कि हम भी आपको बर्बाद कर सकते हैं इसलिए अपने शब्दों को लेकर या आप जो भी करते हैं, उसे लेकर बेहद सावधान और सतर्क रहें."

मेरे पास और भी बड़ा परमाणु बटन हैः ट्रंप

परमाणु हथियारों का बटन मेरी टेबल पर है: किम जोंग उन

हेली ने कहा, "ऐसा नहीं हो सकता कि वह (किम) वहां बैठकर यह कहें कि वह अमेरिका को बर्बाद कर सकते हैं, और हम उन्हें सही तथ्यों और इस सच्चाई की याद न दिलाएं कि अगर वह ऐसा करते हैं तो हम नहीं, आप बर्बाद होंगे." हेली ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें (ट्रंप को) हमेशा किम को सावधान करना पड़ता है."

ट्रंप और किम के बीच फिर से नई जुबानी जंग तब शुरू हो गई, जब किम ने नववर्ष के भाषण में संकेत दिया था कि वह दक्षिण कोरिया से बातचीत के लिए तैयार हैं और साथ ही यह दावा किया था कि समूचा अमेरिका उत्तर कोरिया की मिसाइलों की जद में हैं. किम ने कहा था, "मेरे कार्यालय की मेज पर परमाणु बटन है..उन्हें यह जान लेना चाहिए कि यह कोई धमकी नहीं है, बल्कि हकीकत है."

ट्रंप ने इसके जवाब में ट्वीट कर कहा था, "मेरे पास भी परमाणु बटन है, और वह उनके बटन से कहीं ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है और मेरा बटन काम भी करता है." सितंबर में उत्तर कोरिया ने अपना छठा और सबसे ताकतवर परमाणु परीक्षण किया जबकि नवंबर में उसने ऐसी मिसाइल का सफल परीक्षण करने का दावा किया जिससे अमेरिका में कहीं भी मार की जा सकती है.

आईएएनएस/एके